Inkhabar logo
Google News
छोड़ दी नेटफ्लिक्स की 3.5 करोड़ तनख्वाह वाली नौकरी, नहीं आ रहा था मजा

छोड़ दी नेटफ्लिक्स की 3.5 करोड़ तनख्वाह वाली नौकरी, नहीं आ रहा था मजा

नई दिल्ली, जरा आप सोचिए आपकी तनख्वाह 3.5 करोड़ रुपये हो, हर रोज फ्री खाने के साथ हर बात की सुविधा हो फिर भी नौकरी में मन न लगे तो ऐसे में आप क्या करेंगे? अमेरिका में नेटफ्लिक्स में काम करने वाले एक इंजीनियर ने कुछ ऐसा किया जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. जहां उसने अपनी नौकरी को सिर्फ इसलिए छोड़ दिया क्योंकि उसे इसमें मजा नहीं आ रहा था.

इससे पहले अमेजन में करते थे काम

यह शख्स साल 2017 से नेटफ्लिक्स में सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पोस्ट पर कार्यरत था. इससे पहले भी माइकल लिन पहले अमेजन में नौकरी करते थे. उन्होंने लिंक्डइन पर लिखा ‘मैंने सोचा था कि नेटफ्लिक्स की नौकरी कभी नहीं छोड़ूंगा. मुझे सालाना 3.5 करोड़ रुपये मिल रहे थे. मुफ्त का खाना और अनलिमिटेड पेड टाइम ऑफ भी. हर महीने कुल रकम 29 लाख रुपये मिल रही थी.

लिन ने मई 2021 में नौकरी छोड़ी तो हर किसी ने उन्हें पागल समझा. लिन ने ये भी कहा कि सबसे पहले आपत्ति मेरे माता-पिता ने उठाई. मेरा नौकरी छोड़ना उनके लिए मेहनत पर पानी फिरने जैसा था, लिन ने कहा कि इसके बाद आपत्ति मेरे मेंटर ने आपत्ति उठाई. इतनी अच्छी सैलरी होने के बाद जब तक मेरे हाथ में दूसरी नौकरी ना हो मुझे जॉब नहीं छोड़नी चाहिए थी, लिन ने नौकरी छोड़ने से पहले तीन दिन तक विचार किया था.

क्यों छोड़ी नौकरी?

लिन ने इतनी अच्छी नौकरी क्यों छोड़ी? इस पर उन्होंने बताया कि शुरुआती वर्षों में मैंने काफी कुछ सीखा. नेटफ्लिक्स में काम करना एमबीए प्रोग्राम में सीखी केस स्टडी पर काम करने जैसा था. उन्होंने हर प्रोडक्ट पर फैसले के लिए सभी कर्मचारियों का ओपिनियन लिया और हर दिन वहां कुछ न कुछ सीखा.

बनना चाहते थे प्रोडक्ट मैनेजर

लिन ने दो साल नेटवर्किंग में बिताए और प्रोडक्ट मैनेजर के रोल के लिए अप्लाई किया. उन्होंने आगे बताया कि नेटफ्लिक्स में रोल चेंज को लेकर कोई प्रक्रिया नहीं है, जब तक नेटफ्लिक्स में रहा तब तक किसी इंजीनियर को कंपनी में प्रोडक्ट मैनेजमेंट बनते नहीं देखा. फिर इसके बाद लिन के काम करने की ख्वाहिश कम होती गई.

लिन को था ये डर

लिन ने एक बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें इस बात का डर था कि नौकरी छोड़ने के बाद उनकी सोशल लाइफ पर असर पड़ेगा लेकिन हुआ इसका उल्टा। उन्होंने बताया कि बिजनेस शुरू करने के बाद मैं ज्यादा लोगों से मिल रहा हूं. मैं संतुष्ट हूं और मानता हूं कि सब कुछ हो सकता है. अब मैं खुद के लिए काम कर रहा हूं.

 

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

"Michael LinBusiness vs Job 2022engineer leave jobhindi newsjob or business which is betterjob vs businessMichael Lin Netflixnetflixnetflix engineerNetflix job"नेटफ्लिक्सनौकरीनौकरी या बिजनेसबिजनेस
विज्ञापन