शराब की दुकान के पोस्टर पर लिखा ‘दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें’, आगबबूला कलेक्टर ने संचालक पर लगाया जुर्माना

मध्य प्रदेश: एमपी के बुरहानपर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक शराब की दुकान के बाहर जो पोस्टर लगाया गया जिसमें शराब कि जगह लिखा गया था कि ‘दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें’। इस मामले की जानकारी जैसे ही जिला कलेक्टर को मिली वह गुस्से में आगबबूला हो गई […]

Advertisement
शराब की दुकान के पोस्टर पर लिखा ‘दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें’, आगबबूला कलेक्टर ने संचालक पर लगाया जुर्माना

Shweta Rajput

  • July 30, 2024 9:12 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

मध्य प्रदेश: एमपी के बुरहानपर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक शराब की दुकान के बाहर जो पोस्टर लगाया गया जिसमें शराब कि जगह लिखा गया था कि ‘दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें’। इस मामले की जानकारी जैसे ही जिला कलेक्टर को मिली वह गुस्से में आगबबूला हो गई और फौरन शराब की दुकान पर एक्शन लिया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

ग्राहकों का ध्यान खींचने की नई तकनीक

जानकारी के मुताबिक मामला मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के नाचनखेड़ा इलाके से सामने आया है जहां एक शराब की दुकान के मालिक ने सभी ग्राहकों का ध्यान अपनी दुकान की ओर खींचने की ऐसी नई तकनीक अपनाई जो उसको काफी भारी पड़ गई। जानकारी के मुताबिक दुकान के मालिक ने शराब दुकान का लोगों को पता बताने के लिए और आकर्षित करने के लिए बाहर की तरफ एक पोस्टर लगाया जिसमें लिखा था कि दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें। इस पोस्टर को लेकर जिला कलेक्टर भव्या मित्तल को जैसे ही जानकारी मिली उन्होंने तुरंत दुकान पर और उसके मालिक पर कार्रवाई की।

कलेक्टर ने लगाया जुर्माना और दिए निर्देश

जानकारी के मुकाबिक यह मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया में इस पोस्टर को जमकर शेयर किया जा रहा है। शराब के पोस्टर की जगह दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें वाले पोस्टर को लेकर कलेक्टर भव्या मित्तल ने सख्त एक्शन लिया है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि यह हमारे युवाओं के साथ-साथ शिक्षा व्यवस्था का भी भद्दा मजाक है। शराब की दुकान के लिए इस तरह के पोस्टर किसी को नहीं लगाने चाहिए। सोशल मीडिया पर इस वायरल पोस्टर की लोग काफी आलोचना कर रहे हैं। इसके अलावा जानकारी मिली है कि शराब दुकान के संचालक पर आबकारी विभाग के अधिकारियों ने 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इतना ही नहीं अधिकारियों ने तुरंत पोस्टर उतरवा दिया। इस मामले को लेकर कलेक्टर भव्या मित्तल काफी गुस्सा हो गई और उन्होंने कहा कि दुकान के मालिक का जवाब संतोषजनक नहीं था। दुकान के मालिक ने शराब लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन किया है। इस लिए दुकान के मालिक के पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Also Read…

Sonu Nigam: ‘हनुमान चालीसा’ से बची….सोनू निगम ने अपने जन्मदिन पर सुनाया दिलचस्प किस्सा

Advertisement