लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र का है. जहां एक वकील अपने ही मुवक्किल की गली में फंस गया, फिर क्या हुआ, लात-घूसों से पिटाई हो गई और वकील की बुरी तरह पिटाई हो गई. जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर पहुंचा तो तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट्स सामने आ रहे हैं.
नई दिल्ली: इस समय सोशल मीडिया पर लखनऊ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं वायरल वीडियो लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र का है. जहां एक वकील अपने ही मुवक्किल की गली में फंस गया, फिर क्या हुआ, लात-घूसों से पिटाई हो गई और वकील की बुरी तरह पिटाई हो गई. जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर पहुंचा तो तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट्स सामने आ रहे हैं.
वीडियो में दिख रहा वकील दरअसल पति-पत्नी के बीच विवाद के एक मामले में पत्नी की तरफ से केस लड़ रहा था. केस की तारीख से पहले जब वकील दस्तावेज लेने के लिए मुवक्किल के घर पहुंचा तो पहले से तैयार महिला की सास, ननद और पति ने मिलकर वकील की पिटाई कर दी. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई और सभी लोग तमाशबीन बने रहे.
#लखनऊ:-लखनऊ के मड़ियांव में फैमिली मैटर ऐसा उलझा कि वकील साहब खुद पिट गए। मामला पति-पत्नी के झगड़े का था, और वकील साहब पत्नी का केस लड़ रहे थे। तारीख से पहले दस्तावेज लेने जब वो क्लाइंट के घर पहुंचे, तो वहां सास, ननद और पति ने मिलकर वकील साहब को ऐसा सबक सिखाया कि अदालत की दलीलें… pic.twitter.com/Pgbs7LNTzE
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) December 24, 2024
वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही वकील की बाइक उनकी महिला (क्लाइंट) के साथ वहां रुकती है, दूसरी तरफ से तीन लोग उन पर हमला करते नजर आते हैं. पहले तो महिला के पति, सास और ननद ने वकील को थप्पड़ मारा। इस बीच दोनों पक्षों के बीच जोरदार बहस हो रही है. इतने से भी उसका मन नहीं भरा तो महिला का पति पास में रखी एक ईंट ले आता है और उस ईंट से वकील पर हमला करने की कोशिश करने लगता है. इस लड़ाई के दौरान जब महिला (ग्राहक) अपना बचाव करने के लिए आगे आई तो उसे भी इस मामले में शामिल कर लिया गया. इससे पहले कि महिला कुछ कर पाती, वकील की बुरी तरह पिटाई हो चुकी थी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की इज्जत के साथ हुआ खिलवाड़, बीच बाजार में …. देखें वीडियो में