Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • रहस्य : वह श्रापित गांव जहां बड़े होते हुए लड़कियां बन जाती हैं ‘लड़का’

रहस्य : वह श्रापित गांव जहां बड़े होते हुए लड़कियां बन जाती हैं ‘लड़का’

नई दिल्ली : लड़का या लड़की ये तो जन्म से तय होता है. लेकिन आज दुनिया में मानव ने इतनी तरक्की कर ली है कि वह समय के साथ अपना लिंग परिवर्तित कर सकता है. हालांकि इसके लिए काफी बड़ी मेडिकल कंडीशन से गुज़ारना पड़ता है. पर दुनिया में एक गाँव ऐसा भी है जहां […]

Advertisement
रहस्य : वह श्रापित गांव जहां बड़े होते हुए लड़कियां बन जाती हैं ‘लड़का’
  • July 11, 2022 10:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : लड़का या लड़की ये तो जन्म से तय होता है. लेकिन आज दुनिया में मानव ने इतनी तरक्की कर ली है कि वह समय के साथ अपना लिंग परिवर्तित कर सकता है. हालांकि इसके लिए काफी बड़ी मेडिकल कंडीशन से गुज़ारना पड़ता है. पर दुनिया में एक गाँव ऐसा भी है जहां की लड़कियां समय के साथ-साथ अपना लिंग बदल लेती हैं. जी हां! आपने सही पढ़ा. दुनिया में इस गांव को श्रापित कहा जाता है. जहां की लड़कियां जब उम्र के 12 या 13 साल वाले पड़ाव पर पहुंचती हैं तो वह लड़का बन जाती हैं.

वैज्ञानिक भी हैं हैरान

इस अनोखे या कहें श्रापित गांव का नाम ला सेलिनास है. ये दुनिया के डोमिनिकन रिपब्लिक देश में है. इस गांव की कई ऐसी लड़कियां हैं जो 12 साल की उम्र आते आते लड़के में बदल जाती हैं. ऐसा कैसे होता है और इसके पीछे क्या कारण है? इन सवालों का जवाब आज तक विज्ञान भी नहीं दे पाया है. इस गाँव को लेकर विश्व भर में कई वैज्ञानिक रिसर्च कर रहे हैं. इस बदलाव की वजह से गाँव के कई लोग इसे श्राप मानने लगे हैं. आलम ये है कि लोग घबराते हैं कि उनके घर कोई लड़की पैदा ना हो. कुछ हजार की आबादी वाल ये गाँव पूरे विश्व की नज़रों में बना हुआ है.

श्रापित है गांव

कुछ लोगों ने ला सेलिनास गांव की लड़कियों के लड़का बनने की वजह एक अजीब बीमारी की भी बताई है. वहीं कुछ लोग तो ये भी मानते हैं कि इस गांव में किसी अदृश्य शक्ति का साया है जो इस गाँव को अपने श्राप से ऐसा कष्ट दे रही है. गाँव वालों की भाषा में इस तरह के बच्चों को ‘ग्वेदोचे’ कहा जाता है। गाँव में अगर किसी लड़की का जन्म होता है तो वहाँ के लोग मातम मनाने लगते हैं. लोग घबराने लगते हैं. इस कथित श्राप का असर गाँव की आबादी पर भी पड़ा है. जहां इस गाँव में लिंग अनुपात अपने सबसे खराब स्तर पर है. क्योंकि लड़कियों की संख्या भी काफी कम होती जा रही है। फिलहाल इस गांव पर कई रिसर्च किए जा रहे हैं पर ये गुत्थी कभी सुलझ नहीं पाई.

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement