Korean Flight Malfunction: दक्षिण कोरिया के इंचियोन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोरियन एयर की एक फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इस दौरान कई यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत हुई और कान में दर्द हुआ। बोइंग की फ्लाइट KE189 ने कुछ ही सेकंड में 30,000 फीट से 9,000 फीट की ऊंचाई पर आ गई। […]
Korean Flight Malfunction: दक्षिण कोरिया के इंचियोन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोरियन एयर की एक फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इस दौरान कई यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत हुई और कान में दर्द हुआ। बोइंग की फ्लाइट KE189 ने कुछ ही सेकंड में 30,000 फीट से 9,000 फीट की ऊंचाई पर आ गई। प्रेशर सिस्टम में तकनीकी खराबी के सिग्नल मिलने के बाद फ्लाइट को तुरंत हवाई अड्डे पर उतारा गया।
योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, यह विमान ताइवान जा रहा था, जब आंतरिक दबाव नियंत्रित करने वाले सिस्टम में खराबी आ गई। अचानक दबाव में बदलाव के कारण यात्रियों की नाक से खून बहने लगा। परिवहन मंत्रालय के अनुसार, 15 यात्रियों को कान के पर्दे में दर्द और हाइपरवेंटिलेशन की समस्या हुई, जिनमें से 13 को अस्पताल में भर्ती कराया गया। विमान में कुल 125 यात्री सवार थे।
Visuals of the cabin of the Korean Air Boeing 737 MAX 8 aircraft (HL8352), that departed Incheon and was heading to Taiwan, but returned back to Seoul (ICN)/ Runway 16R owing to pressurization issues.#aircraft #airlines #safety https://t.co/sZgLb3dni2 pic.twitter.com/bIwMkPY2hL
— FL360aero (@fl360aero) June 24, 2024
‘Nosebleeds and pain in the eardrums’, 18 injured during Korean Air flight
KE189 bound for Taichung (RMQ), Taiwan on the 22nd June, owing to pressurization issues at FL300.
Korean Air Boeing 737 MAX 8 aircraft (HL8352), which departed from Incheon and was heading to Taiwan,… pic.twitter.com/xbpvAL99KD
— FL360aero (@fl360aero) June 23, 2024
यात्रियों ने बताया कि वे बहुत डर गए थे और विमान में बच्चे रोने लगे थे। यात्रियों को डर था कि फ्लाइट नीचे गिर सकती है। कोरियन एविएशन अथॉरिटी ने तकनीकी खराबी का कारण जानने के लिए जांच के आदेश दिए हैं। सभी यात्रियों को 19 घंटे बाद एक दूसरी फ्लाइट से ताइवान के ताइपे पहुंचाया गया।
इससे पहले भी ऐसे ही घटना हुई है, 21 मई को सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट म्यांमार के आसमान में एयर टर्बुलेंस में फंस गई थी। फ्लाइट में अचानक से लगे कई झटकों से 73 साल के ब्रिटिश पैसेंजर की मौत हो गई थी और अन्य 30 यात्री घायल हो गए थे। फ्लाइट लंदन से सिंगापुर जा रही थी।
ये भी पढ़ें: भोजपुरी गाने ‘मरून कलर सड़िया’ का यूट्यूब पर धमाल, 14 करोड़ व्यूज के पार