Burj Khalifa के बारे में ऐसी-ऐसी बातें जानकर नहीं होगा यकीन, पढ़िए यहां!

Burj Khalifa: हम सभी Burj Khalifa को आज के समय में दुनिया की सबसे बड़ी व ऊँची इमारत के तौर पर जानते हैं. लेकिन क्या बुर्ज खलीफा में बस यही खास बात है कि वो सबसे ऊँचा है? जी नहीं, आपको बता दें कि इस शानदार बिल्डिंग के बारे में कई सारी ऐसी मजेदार बातें हैं जिनके बारे में आपको नहीं पता होगा। तो आइये जानते हैं बुर्ज खलीफा के बारे में कुछ रोचक फैक्ट्स के बारे में…

 

 

• Burj Khalifa की ऊँचाई कुल 828 मीटर है. आपको बता दें कि इस बिल्डिंग में कुल 200 मंजिल हैं. लेकिन इन 200 मंजिल में से सिर्फ 160 फ्लोर पर ही स्टे किया जा सकता है. बाकी के माले सिर्फ टेक्निकल इस्तेमाल के लिए हैं.

• अगर आप इतनी ऊँची इमारत से छलांग लगाएंगे तो आपको जमीन तक पहुँचने में केवल 20 सेकेंड लगेंगे. इसके साथ ही आपको बता दें कि बुर्ज खलीफा वाकई में अपने-आप में खूबसूरती की एक मिसाल है. इसे ऊपर से देखने पर इसका डिजाइन एक फूल की तरह नजर आता है.

• बुर्ज खलीफा के बारे में एक सबसे दिलचस्प बात ये है कि अगर आप इस इमारत के पास से डूबते हुए सूरज को देखें और फिर सूरज डूबने के बाद आप इसकी लिफ्ट से 124वें फ्लोर पर जाएं तो आपको फिर से बता हुआ सूरज दिखने लगेगा.

• आपको बता दें, बुर्ज खलीफा में बनाई गई लिफ्ट दुनिया की सबसे ज्यादा तेज़ डिस्टेंस तय करने वाली लिफ्ट है. ये लिफ्ट पूरी दुनिया की तीसरी सबसे तेज लिफ्ट है. इसकी लिफ्ट 36 kmph की स्पीड से दूरी तय करती है.

United Arab Emirates, Dubai, Burj Khalifa at sunset

• लेकिन बहुत जल्द ही बुर्ज खलीफा से सबसे ऊँची इमारत का खिताब छिन जाएगा। इसके पीछे की वजह है साऊदी अरब में बनने वाला जेद्दाह टॉवर. बताया जा रहा है कि इस टॉवर की ऊँचाई एक किलोमीटर तक होगी।

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

 

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

 

 

Tags

burj khalifaburj khalifa - wikipediaburj khalifa factsburj khalifa height in kmburj khalifa hotelburj khalifa liftburj khalifa lift capacityburj khalifa lift companyburj khalifa lift insideburj khalifa lift price
विज्ञापन