नई दिल्ली। आज 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर तिरंगा फहराया। जहां मुख्य अतिथि इमैनुएल मैक्रों(Emmanuel Macron) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड देखी। बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत के दौरे पर हैं। 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर इमैनुएल मैक्रों बतौर चीफ गेस्ट भारत आए हुए हैं। इस मौके पर उनकी एक तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि इस तस्वीर से वो जिस फोन का इस्तेमाल करते हैं उसका खुलासा हो गया है।
दरअसल, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कौन सा फोन यूज करते हैं , इस तस्वीर से ये साफ हो गया है। तस्वीर में इमैनुएल जिस फोन से तस्वीर ले रहे हैं वो iPhone 15 Pro Max है। इमैनुएल मैक्रों के पास iPhone 15 Pro Max का ब्लू टाइटेनियम कलर वेरिएंट मौजूद है। ये स्मार्टफोन तीन स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में आता है। जिसे 256GB और 1TB के स्टोरेज ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है सकते हैं। भारत में iPhone 15 Pro Max की शुरूआती कीमत 1,59,900 रूपये है।
हाल ही में कई नेताओं और सेलेब्स के पास iPhone 15 Pro Max दिखाई दिया। अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी जहां तमाम हस्तियां मौजूद थी, वहां भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के पास iPhone दिखने को मिला। इसके अलावा समारोह के दौरान बॉलीवुड के शहंशाह यानी कि अमिताभ बच्चन के पास भी यही फोन देखने को मिला था। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अमिताभ बच्चन की तस्वीर सामने आई थी जिसमें उनका फोन नजर आया था।
इस फोन के यूज करने की एक खास वजह ऐपल का सिक्योरिटी सिस्टम भी है। ऐपल, यूजर्स को किसी एंड्रॉयड फोन के मुकाबले बेहतर प्राइवेसी और सिक्योरिटी देता है। इसी वजह से मैलवेयर का अटैक होने पर iPhone अपने यूजर्स को तुरंत ही अलर्ट कर देता है। iPhone 15 Pro Max की डिस्प्ले काफी स्मूथ और फास्ट है। जिसमें डिस्प्ले के साथ ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर मिलता है। डिस्प्ले के साथ एचडीआर का भी सपोर्ट है और डॉल्बी विजन भी मिलता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है जिससे कड़ी धूप में भी परेशानी नहीं होती है।
जाने-माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया। उनके जाने से भारतीय…
विदेश मंत्री S. जयशंकर आज यानि 24 दिसंबर से अमेरिका की अपनी छह दिवसीय यात्रा…
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसकर लॉकर लूटने के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में…
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…