Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • सड़क पर दौड़ रही थी खटारा बस, पुलिस को देखते ही घबराया ड्राइवर, अंदर घुसते ही उड़ गए होश

सड़क पर दौड़ रही थी खटारा बस, पुलिस को देखते ही घबराया ड्राइवर, अंदर घुसते ही उड़ गए होश

नई दिल्ली: सड़क से कई बार गाड़ियां गुजरती हैं तो उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि कुछ तो गड़बड़ है. इस मामले में पुलिस चार कदम आगे होती है. ऐसा ही एक मामला अमेरिका के पेंसिल्वेनिया से आया है, जहां पुलिस ने एक स्कूली बस को जब रुकवाया तो उसका ड्राइवर पूरी तरह से घबरा […]

Advertisement
School Bus
  • June 21, 2024 7:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: सड़क से कई बार गाड़ियां गुजरती हैं तो उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि कुछ तो गड़बड़ है. इस मामले में पुलिस चार कदम आगे होती है. ऐसा ही एक मामला अमेरिका के पेंसिल्वेनिया से आया है, जहां पुलिस ने एक स्कूली बस को जब रुकवाया तो उसका ड्राइवर पूरी तरह से घबरा गया. गाड़ी साइड में लगाने के बाद जब पुलिसवाले बस के अंदर घुसे तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने जो देखा, जिसकी कोई उम्मीद नहीं कर सकता था. बस के अंदर का नजारा देखने के बाद पुलिस वालों के मन में यह सवाल जरूर उठा होगा कि आखिर स्कूली बस में ऐसी दरिंदगी कौन करेगा? अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर अंदर में ऐसा क्या था जो पुलिसवाले भी चौंक गए.

तो चलिए आपको बताते है कि उस स्कूल बस के अंदर कुछ पशु थे जिन्हें बचाया गया. इन पशुओं के साथ जो होने वाला था वो और ज्यादा भयावह था. दरअसल एडम्स काउंटी एसपीसीए के कर्मचारियों को किसी के माध्यम से जानकारी मिली थी कि एक स्कूल बस में कुछ गड़बड़ घोटाला है. इसके बाद पुलिस ने उस बस को रुकवाया तो देखा कि अंदर में कुत्ते, मुर्गे-मुर्गियां और बत्तख थे, जबकि बस के पीछे लगे पोस्टर में एक टट्टू और सांड था. एसपीसीए कर्मचारियों के मुताबिक अमेरिका के दूसरे राज्य में उनका उपयोग “पशु यौन शोषण” के लिए किया गया था. पुलिस ने कुल 30 पक्षियों को बचाया जिनमें 3 जर्मन शेफर्ड और ऑस्ट्रेलियन शेफर्ड भी शामिल थे. इन पक्षियों को कुत्तों को खिला दिया जाता था.

सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि इन बेजुबान जानवरों को स्कूली बस में गंदी परिस्थितियों में रखा गया था. बस के अंदर घास और गंदगी बिखरी हुई थी. इसके बाद पुलिस ने बस ड्राइवर शॉन हिर्शबाइन को अरेस्ट कर लिया. वहीं वेस्ट वर्जीनिया में हिर्शबाइन के खिलाफ एक वारंट लंबित था. वारंट के मुताबिक ड्राइवर शॉन हिर्शबाइन के ऊपर नाबालिग बच्चों के बीच अश्लील चीजें बांटने का आरोप था. वहीं ड्राइवर शॉन हिर्शबाइन को अरेस्ट करने के बाद एडम्स काउंटी जेल में रखा गया है, बाद में ड्राइवर शॉन हिर्शबाइन को वेस्ट वर्जीनिया भेज दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें..
Advertisement