नई दिल्ली: सुबह उठने से लेकर रात के सोने(KHABREN ZARA HATKE) तक हमारी जिंदगी की छोटी-बड़ी चीजों में विज्ञान शुमार रहता है। वो बात अलग है कि हमें इन चीज़ों की आदत पड़ चुकी है, तो हम इसे अपनी लाइफ का हिस्सा मान चुके हैं। वहीं आपने ऐसा सुना होगा कि बर्फीले इलाकों में रहने वाले लोग ठंड से बचने के लिए इग्लू यानि की बर्फ से बने हुए घरों में रहने लगते हैं। कभी तो आपने भी ऐसा सोचा ही होगा कि जब बर्फ के अंदर वो रहते होंगे, तो भला उन्हें ठंड क्यों नहीं लगती? तो चलिए अब जानते हैं इसकी वैज्ञानिक वजह।
वहीं इग्लू के अंदर ठंड क्यों नहीं लगती? तो इसकी(KHABREN ZARA HATKE) वजह ये है कि इग्लू कॉम्प्रेस्ड स्नो से बना होता है, जिसे ब्लॉक्स में बनाकर डोम जैसी आकृति दी जाती है। क्योंकि जमा हुआ बर्फ एक अच्छा इंसुलेटर है और वो बिजली के प्रवाह को रोकता है। बता दें कि स्नो में 95 फीसदी हवा फंसी हुई होती है और इसके क्रिस्टल्स सर्कुलेशन नहीं कर सकते हैं। ऐसे में मोमबत्ती की भी गर्मी या फिर शरीर की गर्मी अंदर ही कैद हो जाती है और गर्माहट मिलती है।
अगर आपको ऐसा लगता हैं कि माइनस 40 डिग्री के तापमान में बना इग्लू 11-12 डिग्री का टेम्परेचर दे सकता है तो ये बिल्कुल गलत है। बता दें कि ये सिर्फ माइनस 40 के तापमान को शून्य पर ला देता है, दरअसल इसके अंदर ठंडी हवा नहीं जाती है। वहीं सामान्य तौर पर माइनस 40 के तापमान में आपके नाजुक अंग जैसे आंख, नाक, कान जवाब देने लगते हैं लेकिन 0 डिग्री पर वो बच जाते हैं।
यह भी पढ़े:
राहुल गांधी ने संभल हिंसा को लेकर लिखा है कि संभल, उत्तर प्रदेश में हालिया…
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक प्रेमी जोड़े अपने घर से भागकर एक निर्माणाधीन मकान…
नई दिल्ली: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने संभल मामले में योगी सरकार पर सवाल…
पीएम ने कहा कि 2024 का आखिरी चरण चल रहा है और देश 2025 की…
भीड़ को आगे बढ़ता देखकर पुलिस को आशंका हुआ कि उपद्रवी हिंदू एरिया में भी…
पाकिस्तान में शिया-सुन्नी मुसलमानों के बीच हिंसा इस कदर बढ़ गई है कि पिछले कुछ…