Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Khabre Zara Hat Ke: आधा नर और आधा मादा शरीर वाला बहुत कमाल का है ये पक्षी, जानें प्रोफेसर ने क्या कहा

Khabre Zara Hat Ke: आधा नर और आधा मादा शरीर वाला बहुत कमाल का है ये पक्षी, जानें प्रोफेसर ने क्या कहा

नई दिल्लीः प्रकृति की अलग-अलग और कभी-कभी अजीबोगरीब(Khabre Zara Hat Ke) रचनाएं सोच में डाल देती हैं। ऐसे ही एक अजीबोगरीब पक्षी है जिसका आधा हरा मतलब मादा और आधा नीला मतलब नर, पंख अलग-अलग होते हैं। बता दें कि ओटागो विश्वविद्यालय ने एक ब्लॉग पोस्ट में इस असामान्य पक्षी के बारे में साझा किया। […]

Advertisement
Khabre Zara Hat Ke
  • January 4, 2024 3:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः प्रकृति की अलग-अलग और कभी-कभी अजीबोगरीब(Khabre Zara Hat Ke) रचनाएं सोच में डाल देती हैं। ऐसे ही एक अजीबोगरीब पक्षी है जिसका आधा हरा मतलब मादा और आधा नीला मतलब नर, पंख अलग-अलग होते हैं। बता दें कि ओटागो विश्वविद्यालय ने एक ब्लॉग पोस्ट में इस असामान्य पक्षी के बारे में साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और प्राणी विज्ञानी, हामिश स्पेंसर अपनी छुट्टियों के दौरान इस जीव के सामने आए, वहीं एक पक्षी विज्ञानी जिनका नाम जॉन मुरिलो है उन्होंने इसे जंगल में देखा।

बहुत रेयर है ये पक्षी

प्रोफेसर स्पेंसर के कहा कि बहुत से पक्षी प्रेमी अपना पूरा जीवन व्यतीत(Khabre Zara Hat Ke) कर सकते हैं और पक्षियों की किसी भी प्रजाति में द्विपक्षीय गाइनेन्ड्रोमार्फ नहीं देख सकते हैं और यह बहुत आश्चर्यजनक है, मुझे इसे देखकर बहुत सौभाग्य मिला है।

गाइनेंड्रोमोर्फ क्या हैं?

प्रोफेसर स्पेंसर ने बताया कि गाइनेंड्रोमोर्फ ऐसी प्रजाति के नर और मादा दोनों गुणों वाले जानवर हैं जिनका लिंग आमतौर पर अलग-अलग होता है। बता दें कि यह घटना आमतौर पर कीड़े, तितलियों, मकड़ियों और यहां तक कि छिपकलियों या कृंतकों में भी देखी जाती है। प्रोफेसर स्पेंसर ने आगे बताया कि यह घटना महिला कोशिका विभाजन के दौरान एक अंडे के उत्पादन में त्रुटि के कारण उत्पन्न(Khabre Zara Hat Ke) होती है, जिसके बाद दो शुक्राणुओं द्वारा दोहरा निषेचन होता है।

यह भी पढ़े:

Advertisement