khabar Jara Hatkar: फिल्मी अंदाज में पोस्टर लगा कर दी धमकी, फिर वारदात को दिया अंजाम

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक डाकू गैंग ने लोगों के रातों की नींद उड़ा(khabar Jara Hatkar) दी है। दरअसल, ये गैंग लूटपाट करने से पहले गांव के बाहर पोस्टर लगाकर 10 दिनों में भयानक लूटपाट की चेतावनी जारी करता है। ऐसा करके वो पुलिस को खुली चुनौती देते हैं। बस्ती में इस डाकू गैंग का आतंक पिछले 15 दिनों से जारी है। जहां पहले वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के रूधौली और अब मुंडेरवा थाना क्षेत्र में 10 दिनों के अंदर हुई भयानक लूटपाट के पोस्टर से हड़कंप मचा हुआ है।

गर्दन पर चाकू रखकर की लूटपाट

दरअसल, गांव में पोस्टर लगा कर गांव वालों को खुली चुनौती दी(khabar Jara Hatkar) गई है। जिसमें कहा गया है कि जितनी ताकत लगाना हो लगा लो, जितना रात में जागना हो जाग लो। आने वाले 10 दिनों में कुछ चुनिंदा घरों में भयानक लूटपाट की जाएगी। लूट का ऐसा पोस्टर देख कर गांव वाले खौफ में हैं और रात-रात भर जाग कर पहरा देने के लिए मजबूर हैं। दूसरी तरफ 15 दिन बीतने के बाद भी अब तक पुलिस पोस्टर लगाने वाले डकैत गैंग का खुलासा नहीं कर पाई है। इस दौरान मुंडेरवा थाना के वोडवारा में ललित मोहन के घर में चोरी हुई थी। बताया जा रहा है कि रात करीब 2 बजे, एक दर्जन की संख्या में अज्ञात चोर गेट का ताला तोड़कर घर में घुस गए। वृद्ध महिला ने बताया कि चोरों ने गर्दन पर चाकू लगा दिया। इसके बाद वो घर से जेवरात और 20 हजार नगदी लेकर फरार हो गए।

गांव में फैली दहशत

वहीं पोस्टर लगाने के बाद चोरी की इस भयानक वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है। डाकू गैंग के नाम से जारी किए गए इस पोस्टर से लोग भयभीत होने लगे हैं। घटना के संबंध में एसपी गोपाल चौधरी ने बताया कि मुंडेरवा थाना क्षेत्र में चोरी की खबर मिली थी। जहां पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457,380 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी गोपाल चौधरी का कहना है कि ये घटना डकैती की नहीं बल्कि चोरी की थी। फिलहल पुलिस की टीम मामले की जांच में लगी हुई है।

Tags

bastidacoitsfilmy styleinkhabarLootposteruttar pradeshउत्तर प्रदेशडकैतपोस्टरफिल्मी स्टाइलबस्तीलूट
विज्ञापन