• होम
  • खबर जरा हटकर
  • khabar Jara Hatkar: दिन भर में मात्र 5 मिनट काम करती है ये महिला, लाखों में करती है कमाई

khabar Jara Hatkar: दिन भर में मात्र 5 मिनट काम करती है ये महिला, लाखों में करती है कमाई

नई दिल्ली। ये तो हर कोई चाहता है कि वो ऐसी नौकरी जगह नौकरी करे, जहां उसे हर तरह की सुविधाएं और अच्छी सैलरी मिले। लेकिन हर किसी को एक ही कंपनी में सारी चीज़ें नहीं मिल पाती, जैसे कि किसी कंपनी में अच्छी सैलरी तो मिलती है लेकिन बढ़िया सुविधाएं नहीं मिलती। वहीं कुछ […]

khabar Jara Hatkar: This woman works only 5 minutes a day, earns in lakhs
inkhbar News
  • April 4, 2024 3:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली। ये तो हर कोई चाहता है कि वो ऐसी नौकरी जगह नौकरी करे, जहां उसे हर तरह की सुविधाएं और अच्छी सैलरी मिले। लेकिन हर किसी को एक ही कंपनी में सारी चीज़ें नहीं मिल पाती, जैसे कि किसी कंपनी में अच्छी सैलरी तो मिलती है लेकिन बढ़िया सुविधाएं नहीं मिलती। वहीं कुछ कंपनियां ऐसी भी होती हैं जहां सुविधाएं तो मिलती हैं पर वहां कि सैलरी कुछ खास नहीं होती। ऐसे हर कंपनी में लगभग 8-9 घंटे या इससे ज्यादा की शिफ्ट करनी पड़ती है। लेकिन क्या हो अगर किसी कंपनी में आपको एक दिन में सिर्फ पांच मिनट ही काम करना पड़े और बदले में आपकी कमाई 5 लाख रुपये महीना से भी ज्यादा (khabar Jara Hatkar) हो? ये सुनने के बाद शायद आपको हैरानी हो रही होगी लेकिन हाल ही में एक महिला ने इसका खुलासा किया है।

हर दिन मात्र 5 मिनट करती हैं काम

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रेचल जिमेनेज नाम की महिला ने हाल ही में ये खुलासा किया है कि वह हर दिन मात्र 5 मिनट काम करके साल में 60 हजार पाउंड यानी 63 लाख रुपये से भी ज्यादा की कमाई कर रही हैं। 36 वर्षीय रेचल का कहाना है कि वह साइड हसल करती हैं यानी साइड जॉब, जो आमतौर पर कई लोग करते हैं और अपना जेब खर्च निकालते हैं, लेकिन रेचल अपने साइड वर्क से इतनी कमाई कर लेती हैं जितना आमतौर पर बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम करने वाले लोग भी नहीं कमा पाते। जबकि रेचल तो दिनभर में सिर्फ पांच मिनट ही काम करती हैं।

ये काम करती हैं रेचल

रेचल जिमेनेज बताती हैं कि अमेजन और फ्लिपकार्ट की तरह ही एक एट्सी एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जिस पर वह प्रिंटेड सामान बेचती (khabar Jara Hatkar) हैं। इन सामानों को वो खुद प्रिंट करती हैं। उनका कहना है कि प्रिंटेड प्रोडक्ट जब बनकर तैयार हो जाता है तो वह उसे टेस्ट करती हैं और उसे वेबसाइट पर ऑनलाइन लिस्ट कर देती हैं। इस काम में उन्हें सिर्फ 5-10 मिनट का समय ही देना पड़ता है। ऐसे में जब प्रोडक्ट बिकता जाता है तो इससे उनका मुनाफा भी बढ़ता जाता है।

लोगों को बताती हैं पैसे कमाने की टेक्निक

बता दें कि रेचल एक व्लॉग भी चलाती हैं, जिसका नाम ‘मनी हैकिंग ममा’ है। इसके जरिए वह दूसरे लोगों को भी पैसे कमाने का तरीका बताती हैं। रेचल का कहना है कि पहले वो भी फुल टाइम जॉब करती थीं, लेकिन साइड वर्क करके जब उन्होंने महज 9 महीने में ही लाखों रुपये की कमाई कर ली तो उन्होंने अपनी फुल टाइम नौकरी छोड़ दी और इसी काम में लग गईं। जिसके बाद अब उन्हें ज्यादा काम नहीं करना पड़ता और साथ ही वो हर महीने लाखों की कमाई भी कर लेती हैं।