नई दिल्ली। ये बात तो हर किसी को पता है दुनिया में जो आया है वो एक न एक दिन जरूर जाएगा। यानि की जिसने जन्म लिया है उसकी मृत्यु निश्चित है। हालांकि, सबके जीवन की रेखा अलग-अलग हो सकती है। ऐसे में आपने सुसाइड यानि कि आत्महत्या के मामलों के बारें में जरुर सुना ही होगा। लेकिन इच्छामृत्यु से जुड़े मामले कम ही सामने आते हैं। दरअसल, इच्छामृत्यु से जुड़ा एक मामला इन दिनों चर्चा में है। जिसमें एक महिला ने महज 28 साल की उम्र में सरकार से इच्छामृत्यु की मांग (khabar Jara Hatkar) की है।
इस महिला का नाम जोराया टेर बीक है, जो कि नीदरलैंड की रहने वाली है। महिला पूरी तरह से स्वस्थ और हेल्दी है, साथ ही उसके पास पैसों की भी कोई कमीं नहीं है। इतना ही नहीं महिला का एक बॉयफ्रेंड भी है, जिसकी उम्र 40 साल का है और वो उससे बेहद प्यार भी करती है, लेकिन इन सबके बावजूद उसने इच्छामृत्यु की मांग की है। अब आप सोच रहे होंगे कि अगर महिला के पास इतना कुछ है तो वो इच्छामृत्यू क्यों चाहती है। आइए बताते हैं इसकी पूरी वजह।
महिला को है गंभीर मानसिक समस्या
दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये महिला गंभीर मानसिक समस्याओं से पीड़ित हैं। जोराया ऑटिज्म, पर्सनैलिटी डिसऑर्डर और डिप्रेशन से बहुत ज्यादा पीड़ित रही हैं। इस कारण वह अपनी जिंदगी से काफी परेशान हो चुकी हैं और यही वजह है कि वो अपनी इस जिंदगी को हमेशा के लिए छोड़ना चाहती हैं। इस वजह से उन्होंंने सरकार से इच्छामृत्यु की मांग की (khabar Jara Hatkar) है।
ऐसा नहीं है कि जोराया ने अपनी इन गंभीर समस्याओं का इलाज नहीं कराया। वो इन सब का काफी इलाज करवा चुकी हैं लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें ये साफ कह दिया है कि वो उनकी समस्याओं का कोई इलाज नहीं कर सकते। जिसके बाद जोराया ने ये फैसला किया है कि वह ज्यादा दिन तक इन मानसिक समस्याओं के साथ नहीं जी सकती।
अगले महीने दी जाएगी इच्छामृत्यु
वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो अगले महीने यानि की मई में जोराया को उनकी इच्छा के मुताबिक, उन्हें उनके घर में सोफे पर मौत दी जाएगी। इस दौरान जोराया के बॉयफ्रेंड भी उनके साथ ही रहेंगे। जोराया की ये अंतिम इच्छा है कि मरने के बाद उनके शव को जलाया जाए।
ये भी पढ़ें- छात्र को हुई खतरनाक बीमारी, सोचता है कि सभी लड़कियां करती हैं उसे पसंद