नई दिल्ली। कई बार ऐसा देखा जाता है कि लोग बच्चा पैदा होने के बाद ऐसा सोचते हैं कि उन्हें अभी बच्चे की जरूरत नहीं है। इस प्रकार की स्थिति आने पर लोग बच्चे को बोझ समझना शुरू कर देते हैं। दरअसल, एक कपल के साथ कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। जिन्होंने अपनी बेटी के 3 माह की होने पर ये महसूस किया की वो उनकी लाइफस्टाइल में फिट नहीं हो(Khabar Jara Hatkar) रही है। जिसके बाद उन्होंने एक ऐसा फैसला लिया जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। यही नहीं लड़की के पिता ने अपने इस फैसले को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
दरअसल, रेडिट पर अपनी कहानी शेयर करते हुए पिता ने बताया की इस कपल ने अपनी बेटी को खुद से अलग करने का फैसला करते हुए उसे गोद देने का मन बना लिया। लड़की की मां ने भी ये स्वीकार किया कि उनकी अपनी बेटी एलिजाबेथ में दिलचस्पी नहीं थी। जबकि वहीं पिता ने अपनी कहानी में अपनी इस परेशानी को विस्तार में बताया। पिता का कहना है कि वह और उसकी पत्नी काम के प्रति बहुत ही गंभीर हैं और वर्कहोलिक हैं, यानी कि बहुत काम करते हैं। ऐसे में एलिजाबेथ के आने से उसकी पत्नी की जिंदगी खराब हो गई(Khabar Jara Hatkar) थी। उसकी पत्नी ने जरूरत पड़ने पर ही एलिजाबेथ के साथ वक्त बिताया और उसे उसका रोना भी पसंद नहीं था।
हालांकि, अच्छी बात ये रही कि कैथरीन की मां बच्ची की देखभाल करती थी। बच्ची के पिता ने ये स्वीकार किया कि दोनों पति-पत्नी ने मिलकर अपनी तीन महीने की बेटी को गोद देने का फैसला किया है। क्योंकि काम के बोझ के चलते वो बच्ची की देखभाल नहीं कर पा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- नाबालिग लड़की ने 63 साल के धर्मगुरु से रचाई शादी, 6 साल से पति के रूप में पाने के लिए कर रही थी ‘तपस्या’
फिलहाल, इस पूरे मामले में अच्छी बात यह रही कि कैथरीन की मां यानि की बच्ची की नानी ने उसे गोद लेने का फैसला किया है। इन सब के बावजूद बच्ची के पिता ने कैथरीन की तारीफ तरफदारी करते हुए कहा कि वह बेटी के बिना तो जी सकता है, लेकिन बिना अपनी पत्नी के जीवन की कल्पना नहीं कर सकता। बेटी को साथ रखने से जिंदगी बर्बाद हो रही थी। हालांकि, ये सारी बातें रेडिट यूजर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ
यूजर्स ने बच्ची के माता-पिता को रोबोट बताया।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…