नई दिल्ली। तीन साल तक समुद्र में जिंदगी जीने के लिए क्रूज पर जाने का सपना देखने वाला एक कपल मुसीबत में आ गया है। इस सपने को पूरा करने के लिए ये कपल अपनी सारी चीज़ें बेचकर (khabar Jara Hat ke) ख्वाब पूरा करने के लिए निकला था। लेकिन क्रूज ऑपरेटरों को जरूरी जहाज नहीं मिल पाने के कारण ये कपल पिछले एक महीने से तुर्की के इस्तांबुल में एक होटल के कमरे में गुज़ारा करने के लिए मजबूर है। इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए कारा-यूसेफ ने कहा, इस सपने को पूरा करने के लिए हमने अपना सब कुछ बेच दिया था। अब हम बिल्कुल टूटा हुआ महसूस कर रहे हैं। इस सफर के लिए हमने अपने दोनों अपार्टमेंट बेच दिए, अपनी सारी जमापूंजी लगा दी।
दरअसल, समुद्र पर रहने का ख्वाब (khabar Jara Hat ke) दिखाने वाला ‘लाइफ ऐट सी’ क्रूज अचानक ही कैंसिल हो गया। जानकारी के मुताबिक कंपनी को जरूरी जहाज नहीं मिला और उन्होंने दावा किया कि कुछ निवेशकों ने अपना पैसा वापस ले लिया, इसलिए ये सफर चलाना मुश्किल हो गया। तुर्की की मिरय क्रूज (Turkey’s Miray Cruises) कंपनी द्वारा इस तीन साल के खास सफर का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें 140 देशों और 382 बंदरगाहों को दिखाने का वादा किया गया था। यही नहीं कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर ये दावा भी किया था कि इस सफर के लिए लोगों ने बहुत डिमांड की थी।
‘लाइफ ऐट सी’ क्रूज की मंहगाई का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि क्रूज़ पर सबसे सस्ते कमरे, जिन्हें दो लोग शेयर करते, उसकी कीमत तीन साल के सफर के लिए ₹88 लाख से ज़्यादा थी। वहीं बालकनी वाला कमरा लेने के लिए कीमत ₹2 करोड़ 30 लाख तक पहुंच जाती। ऐसे में कंपनी का ये दावा था कि इस कीमत में खाना-पीना, मनोरंजन, सेमिनार और डॉक्टर की सलाह तक सबकुछ शामिल रहेगा।
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…