नई दिल्ली: भारतीय रेलवे स्टेशन लाखों लोगों(Khabar Jara Hat ke) को रोजाना यहां से वहां ले जाता है। वहीं सफर करते वक्त आपके रास्ते में कई अजीबो- गरीब नाम वाले स्टेशन भी पड़ते होंगे, जिन्हे पढ़कर हंसी छूट जाती है और हम यही सोचते हैं कि कौन ऐसे नाम रखता होगा? तो चलिए आज हम ऐसे कुछ रेलवे स्टेशन के नामों के बारे में जानते हैं, जिनके नाम रिश्तों पर आधारित हैं।
बता दें कि दक्षिण-मध्य रेलवे में विजयवाड़ा डिवीजन का ये रेलवे स्टेशन तेलंगाना में मौजूद है। बीबीनगर रेलवे स्टेशन तेलंगाना के भुवानीनगर जिले में स्थित है।
नाम से तो ऐसा लग रहा होगा कि ये स्टेशन सारे(Khabar Jara Hat ke) स्टेशनो का बाप होगा। बता दें कि ये रेलवे स्टेशन राजस्थान के जोधपुर में स्थित एक बहुत छोटा स्टेशन है।
ये स्टेशन भी राजस्थान में मौजूद है। जानकारी दे दें कि नाना रेलवे स्टेशन सूबे के सिरोही पिंडवारा नामक जगह पर स्थित है।
ये स्टेशन जोधपुर जिले डूडू नामक स्थान में स्थित है। इस नाम को सुनकर तो ऐसा लगता है कि बस साथ में जीजा नाम का और स्टेशन होता तो जीजा और साली की जोड़ी खूब जमती। यह स्टेशन उत्तरी-पश्चिमी रेलवे से जुड़ा हुआ है।
बता दें कि ये स्टेशन उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर डिवीजन में पड़ता है। ओढ़निया चाचा रेलवे स्टेशन राजस्थान के पोखकर के बेहद करीब है। यहां पर ओढ़नी के साथ चाचा क्यों लगाया है, इसका जवाब हमें अभी तक नहीं मिला।
सहेली रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश के भोपाल और इटारसी के नजदीक है। आपको बता दें कि यह स्टेशन मध्य रेलवे के नागपुर डिवीजन में स्थित है।
ALSO READ:
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…