नई दिल्ली। स्कूल के दिनों में बच्चों को कई सब्जेक्ट्स काफी मुश्किल लगते हैं, जिनमें से साइंस भी एक हैं। लेकिन, एक टीचर ने बच्चों को साइंस पढ़ाने का ऐसा अनोखा तरीका खोज निकाला(khabar Jara Hat kar), जिससे फार्मूला याद करना बच्चों का कोई खेल बन गया है। यही नहीं, टीचर के इस अनोखे तरीके […]
नई दिल्ली। स्कूल के दिनों में बच्चों को कई सब्जेक्ट्स काफी मुश्किल लगते हैं, जिनमें से साइंस भी एक हैं। लेकिन, एक टीचर ने बच्चों को साइंस पढ़ाने का ऐसा अनोखा तरीका खोज निकाला(khabar Jara Hat kar), जिससे फार्मूला याद करना बच्चों का कोई खेल बन गया है। यही नहीं, टीचर के इस अनोखे तरीके से पढ़ाने का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोगों को अपने पुराने दिन याद आ गए हैं।
View this post on Instagram
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर Kelvin Institute नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें एक टीचर ब्लैक बोर्ड पर केमिस्ट्री के कुछ फॉर्मूले लिख कर उन्हें याद करने के मजेदार तरीके सिखा(khabar Jara Hat kar) रहे हैं। यही नहीं, ये टीचर बच्चों को गाना गाते हुए फॉर्मूला पढ़ाते हैं और उनके इस गाने में करीना कपूर से लेकर कई लग्जरी गाड़ियों के नाम भी शामिल हैं। जैसे वीडियो में मास्टर जी गाते हैं, करीना ने कार मांगी ऑटो जेन फरारी, फिर भी है क्यों मिली सिल्वर ऑडी गाड़ी।
बता दें कि इस वीडियो को अबतक 22 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। जबकि, 6 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है। साथ ही लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए पढ़ाने की इस ट्रिक की खूब तारीफ भी की है। कमेंट में कुछ लोगों ने लिखा है कि इसे देख कर उन्हें अपने टीचर्स की याद आ गई। एक यूजर ने लिखा कि मेरे टीचर करीना नहीं कैटरीना कहते थे। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि दसवीं क्लास की याद आ गई। जबकि एक तीसरे यूजर ने लिखा, इस जीनियस टीचर को सैल्यूट है।
ये भी पढ़ें- कुछ ऐसा होता है एक हवाई चप्पल के बनने का सफर, सीधे फैक्ट्री से सामने आया वीडियो