नई दिल्ली। आपने कई बार फिल्मों में देखा होगा कि फिल्म का हीरो, ऑफिस में बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी लेता है। लेकिन जब वो इस छुट्टी पर जहां जाता है, वहां उसके बॉस से उसका आमना-सामना हो जाता है(khabar Jara Hat kar) और छुट्टी का सारा मजा किरकिरा हो जाता है। अगर हम कहें […]
नई दिल्ली। आपने कई बार फिल्मों में देखा होगा कि फिल्म का हीरो, ऑफिस में बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी लेता है। लेकिन जब वो इस छुट्टी पर जहां जाता है, वहां उसके बॉस से उसका आमना-सामना हो जाता है(khabar Jara Hat kar) और छुट्टी का सारा मजा किरकिरा हो जाता है। अगर हम कहें कि ऐसा किसी के साथ सच में हुआ है तो शायद आप भी हैरान हो जाएंगे।
दरअसल, कुछ ऐसा ही हुआ ऑस्ट्रेलिया की लैला सोरेस के साथ(khabar Jara Hat kar)। जिसने बीमारी का बहाना बनाकर ऑफिस से छुट्टी ली थी। लेकिन छुट्टी मिलने के बाद जब सोरेन ने उसी प्लेन में अपने सुपरवाइजर को देखा उसकी हालत सच में खराब हो गई। यही नहीं सोरेन ने इस मजेदार घटना का एक वीडियो टिकटॉक पर डाला, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। अब तक इस वीडियो को 11 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।
दरअसल, इस वीडियो में सोरेस ने बताया कि उन्होंने बीमार होने का नाटक करके छुट्टी ली(khabar Jara Hat kar) थी। जिसके लिए उन्होंने कई मजेदार प्लान बना रखे थे। लेकिन हवाई जहाज में चढ़ते ही उन्हें भयानक झटका लगा, मानो जैसे जमीन खिसक गई हो। सोरेन ने बताया कि उसी प्लेन में मेरा बॉस भी बैठा हुआ था। वो पल कैसा रहा होगा आप समझ सकते हैं। मुझे अहसास हुआ कि इस छुट्टी को लेकर वह थोड़ी मुश्किल में पड़ सकती हैं। इतना ही नहीं इस टिकटॉक वीडियो के कैप्शन में सोरेन ने लिखा, बॉस को बीमार होने का झूठ बोलकर छुट्टी ली तो उसी फ्लाइट में वो नजर आ गए।
इस वीडियो में लोग जेटस्टार फ्लाइट से निकल रहे हैं और फिर अचानक जूम होकर एक आदमी लैला की तरफ जाता है, जो शायद उसका बॉस ही है। जैसे ही उसने अपने बॉस को वीडियो में देखा तो झट से कैमरा खुद पर घुमा लिया। सोरेन ने तुरंत ही चेहरे पर मास्क लगाया, चश्मा और कैप पहन लिया। ऐसा लग रहा था कि वह अपने बॉस से खुद को छिपाना चाहती थी कि कहीं उसका बॉस उसे पहचान न ले।
लैला सोरेन के इस टिकटॉक वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट किए हैं। जिसमें एक यूजर ने लिखा है कि ऐसा मेरे साथ भी हुआ है एक बार। मैं बीमार होने का नाटक करके खरीदारी करने चली गई। तभी वहां कैश काउंटर पर पहुंचते ही पीछे से आवाज़ आई, ये क्या खरीद रही हो? मैं तो वहीं जम गई। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि मैंने तो एक बार कैसीनो जाने के लिए बीमार होने को लेकर का झूठ बोला था। जब मैं अंदर घुसा तो रूलेट मशीन के पास खड़ा मेरा बॉस मुझे देखकर हाथ हिला रहा था।
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है फौजी और डॉक्टर की शादी का अनोखा कार्ड