• होम
  • खबर जरा हटकर
  • khabar Jara Hat kar: ऑटो वाले की फर्राटेदार अंग्रेजी सुन अंग्रेज हुआ हैरान, सोशल मीडिया पर की तारीफ

khabar Jara Hat kar: ऑटो वाले की फर्राटेदार अंग्रेजी सुन अंग्रेज हुआ हैरान, सोशल मीडिया पर की तारीफ

नई दिल्ली। ऐसा माना जाता है कि अंग्रेजी बोलने वाले लोग पढ़े लिखे होते हैं और अंग्रेजी न बोल पाने वालों को अक्सर हीन भावना की दृष्टि से देखा(khabar Jara Hat kar) जाता है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो आपके इस नजरिए को बदल […]

khabar Jara Hat kar: Englishman was surprised to hear the auto driver's fluent English, praised on social media
inkhbar News
  • March 9, 2024 2:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। ऐसा माना जाता है कि अंग्रेजी बोलने वाले लोग पढ़े लिखे होते हैं और अंग्रेजी न बोल पाने वालों को अक्सर हीन भावना की दृष्टि से देखा(khabar Jara Hat kar) जाता है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो आपके इस नजरिए को बदल कर रख देगा। दरअसल, ये वीडियो एक ऐसे ऑटो वाले भैया का है जो कि काफी फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करते दिखाई दे रहे हैं। वो इतनी गजब की अंग्रेजी बोल रहे हैं कि सुनने वाला भी हक्का-बक्का रह जाए। यही कारण है कि बाहर देश से आया एक अंग्रेज इस ऑटो वाले भैया की अंग्रेजी का फैन ही हो गया और उन्होंने सोशल मीडिया पर उनकी ऑटो वाले की प्रशंसा में काफी कुछ कह डाला।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zakky (@zakkyzuu)

ऑटो वाले की अंग्रेजी सुन हैरान हुए लोग

बता दें कि इस वायरल हो रहे वीडियो को US व्लॉगर zakkyzuu नाम के एक व्यक्ति द्वारा पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्रिटेन से आया ये फॉरेनर सड़क किनारे खड़े ऑटो वाले से एटीएम का पता पूछता है। जिसपर ऑटो वाला उसी फर्राटेदार अंग्रेजी में बताता है कि यहां आसपास दो एटीएम हैं, जिसमें से एक खराब है(khabar Jara Hat kar)। इसके बाद ऑटो वाला उनसे पूछता है कि क्या आप घूमना चाहेंगे? वो घूमने का रेट भी बताता है और ये सारी बातचीत इंग्लिश भाषा में होती हैं। ये वायरल वीडियो केरल का बताया जा रहा है। इस ऑटो ड्राइवर का नाम अशरफ है।

लोगों ने की प्रशंसा

सोशल मीडिया पर ये वीडियो इन दिनों काफी वायरल(khabar Jara Hat kar) हो रहा है। अब तक इसे करीब 10 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। साथ ही लोग इस वीडियो को देखने के बाद ऑटो वाले भैया की खूब तारीफ भी कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने कहा कि ऑटो वाले भी ऐसी फ्लूएंट इंग्लिश बोलते हैं। वहीं एक यूूजर ने कहा कि बंदे में टैलेंट तो है।