September 8, 2024
  • होम
  • khabar Jara Hat kar: खेत में घूमते-घूमते शख्स बना करोड़पति, जानें क्या है मामला ?

khabar Jara Hat kar: खेत में घूमते-घूमते शख्स बना करोड़पति, जानें क्या है मामला ?

नई दिल्ली: पहले के समय में ‘गड़े खजाने’ के बारे में हमेशा सुना करते थे। दरअसल, प्राचीन समय में लोगों के पास बहुत धन हुआ करता था और कई लोगों का शरीर गहनों से लदा हुआ रहता था। उस समय बहुत से देशों में तो सोने के सिक्के भी चला करते थे और इन सोने के सिक्कों कि हिफाजत के लिए लोग पोटली बनाकर घर में या घर के आंगन में गाड़ दिया करते थे ताकि उनके सोने का सिक्का कोई चुरा न ले। वहीं इस बीच ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जहां पर खेत में घूमते हुए एक युवक को जमीन(khabar Jara Hat kar) में गड़ा धन मिला जाता है।

जानें क्या है पूरा मामला ?

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, प्रॉस्पेक्टोर नाम के एक युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म टिक टॉक पर @prospectortuck नाम वाले हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसको देख लोग हैरान हो गए। जानकारी दे दें कि प्रॉस्पेक्टोर को टक मेटल डिटेक्टर का काफी शौक है और ये गड़े हुए खजाने की खोज करते रहते हैं। जिस वजह से उन्हें कभी-कभी जमीन के अंदर से अनोखी चीजें भी मिलती है पर इस बार जो उन्हें चीज मिली उससे वो करोड़पति हो गए। बता दें कि उन्हें एक खेत में ढूंढते हुए दो कीमती सिक्के मिले, पहले तो वो सोचे कि आम सिक्कों की तरह ही है, जो कि अमेरिकी सिक्कों की तरह दिखते हैं। हालांकि जब उन सिक्कों जी जांच की गई तो उन्हें खुद भी विश्वास(khabar Jara Hat kar) नहीं हुआ कि इनका मूल्य इतना ज्यादा भी हो सकता है।

कितने का बिका सिक्का?

बता दें कि जब इन सिक्कों कि जांच कि गई तो पता चला कि इनमे से एक सिक्का 1918 का स्टैंडिंग लिबर्टी क्वार्टर का सिक्का है। दरअसल, इस सिक्के की बिक्री 15.74 लाख रुपये में हुई और वहीं दूसरा सिक्का 1816 का एक मैट्रन हेड सेंट है, जिस कि बिक्री 3.12 करोड़ में हुई। महज कुछ समय में ही युवक कि किस्मत ऐसी बदली कि वो करोड़पति बन गया।

ये भी पढ़ें- जानें क्या है मां सरस्वती का बसंत पंचमी से नाता?

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन