केरल : फुटबॉल वर्ल्ड कप यानी FIFA की शुरुआत हो चुकी है. दुनिया भर में खेल जगत का ये सबसे बड़ा टूर्नामेंट होता है. कतर के एक रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी में फुटबॉल वर्ल्ड कप का आगाज़ किया जा चुका है. भारत में भी इस टूर्नामेंट के दीवानों की कमी नहीं है. लेकिन भारत के केरल से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जो FIFA के लिए दीवानगी कम पागलपन ज़्यादा दिखा रहा है.
दरअसल केरल कोच्चि में कुछ लड़कों ने केवल मैच देखने के लिए एक घर खरीद लिया. इस ग्रुप के लड़कों को मैच देखने का ऐसा खुमार सवार था कि जगह की कमी और अव्यवस्था को देखते हुए इन्होने 23 लाख रुपए खर्च कर एक नया घर ही खरीद लिया. लड़कों के इस पूरे ग्रुप में कुल 17 लड़के हैं जिन्होंने अपनी दीवानगी का सबूत दिया है. दुनिया भर में भले ही लोग फीफा वर्ल्ड कप देखने के लिए उत्साहित हैं लेकिन इस ग्रुप की एक्साइटमेंट तो अलग ही लेवल की दिखाई दे रही है.
घर खरीदने की इस घटना की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जहां न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस ग्रुप की तस्वीर को शेयर किया है. सभी के चेहरे पर अलग ही तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है. जानकारी के अनुसार ये घटना कोच्चि में मुंडक्कमुगल गांव की है. यहां के 17 लड़कों ने ये कारनामा किया है. एक साथ सुकून से बैठकर लाइव मैच देखने के लिए उन्होंने लाखों रुपए खर्च कर दिए हैं.
ख़बरों की मानें तो इस घर में 32 टीमों के झंडों को भी लगाया गया है. साथ ही मेसी और रोनाल्डो जैसे खिलाड़ियों के बड़े-बड़े फैन पोस्टर भी चिपकाए गए हैं. घर में घर में बड़ी स्क्रीन वाला टेलीविजन लगाया गया है ताकी मैच देखने में कोई दिक्कत ना हो. खरीददार ने बताया कि उन्होंने फीफा के लिए कुछ खास करने की योजना बनाई थी जमीन पर उतार दिया है.
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…