बेंगलुरु :कर्नाटक के एक व्यक्ति ने अच्छी-खासी आईटी जॉब छोड़कर डंकी मिल्क का व्यापार शुरू किया है। अब तक उसे 17 लाख रुपये के ऑर्डर भी मिल चुके हैं। बात सुनने में थोड़ी अजीब लगती है न लेकिन ये बिलकुल सच है।
बता दें, कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के एक गांव में 42 साल के श्रीनिवास गौड़ा ने एक सॉफ्टवेयर कंपनी की नौकरी छोड़ दी हैं। जिसके बाद उसने गधों का फार्म हाउस शुरू किया। दिलचस्प बात तो यह है कि ये कर्नाटक का पहला और भारत का दूसरा गधा पालन और प्रशिक्षण केंद्र है। एएनआई के मुताबिक श्रीनिवास गौड़ा ने इस काम के लिए लगभग 40 लाख रुपये का निवेश किया है। उन्होंने यह फार्म हाउस अपने खेत में शुरू किया। फिलहाल उनके पास 20 गधे उपलब्ध हैं। गौड़ा का मकसद सभी लोगों तक गधी का दूध पहुंचाने का है। अपने इस बिजनेस को मिलने वाले ऑर्डर से वह काफी खुश हैं।
बीए पास सदानंद गौड़ा ने एक सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी छोड़ने के बाद 2020 में अपने गांव इरा में 2.3 एकड़ जमीन पर कृषि, पशुपालन और पशु चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत की थी। महज कुछ ही दिन पहले 8 जून को खुला यह फार्म कर्नाटक में पहला और केरल के एर्नाकुलम के बाद देश में ये दूसरे स्थान पर है। जब सदानंद गौड़ा ने गधों का फॉर्म हाउस शुरू करने का फैसला किया तो बहुत से लोगों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। लोगों को डर था कि उनकी सारी पूंजी डूब न जाए । लेकिन उन्होंने भी हार नहीं मानी। लोगों की बातों पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया और अपने मिशन में जुटे रहे।
अब सदानंद गौड़ा की योजना पैकेट में गधी के दूध की सप्लाई करने की है। उन्होंने 30 मिलीलीटर पैकेट की कीमत 150 रुपये रखी हैं। इस दूध की आपूर्ति मॉल, दुकानों और सुपर स्टोर्स के माध्यम से होगीगधी का दूध महंगा होने के साथ-साथ स्वाद में भी अच्छा होता हैं साथ ही ये सेहत के लिए भी अच्छा साबित होता हैं।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
भिंड जिले के गोरमी के कृपे का पुरा गांव के लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन…
रूस ने कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी के खिलाफ mRNA वैक्सीन विकसित करके एक बड़ा कदम…
इंखबार की टीम नोएडा से सटे दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में चुनावी माहौल…
प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी वालों ने जानबूझकर हमारे सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की…
भारत और चीन के बीच संबंधों को सुधारने की दिशा में एक और बड़ा कदम…
इटली की पीएम मेलोनी ने संसद में कहा कि मैं इटली की प्रधानमंत्री होने के…