कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है जहां एक परिवार ने करीब डेढ़ साल तक इनकम टैक्स ऑफिसर के शव को घर पर रखा. हैरानी वाली बात तो यह है कि परिवार अभी भी ये मानने के लिए तैयार नहीं है कि उनके बेटे की मौत हो चुकी थी.
उत्तरप्रदेश के कानपुर का यह मामला अब पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जहां करीब डेढ़ साल पहले मर चुके विमलेश कुमार की मां राम दुलारी आज तक अपने बेटे को ज़िंदा समझती है. इतना ही नहीं दुलारी का कहना है कि उसके बेटे की धड़कनें चल रही थीं. जब पुलिस उसे हैलेट हॉस्पिटल लेकर गए तो उसकी मौत हो चुकी थी. आपको बता दें, विमलेश की लाश को परिवार के लोगों ने ना सिर्फ अपने घर में रखा बल्कि करीब डेढ़ साल तक पूरा परिवार उसके साथ सो भी रहा था.
परिवार जनों की मानें तो आयकर अधिकारी विमलेश अभी भी कोमा में है. हालांकि, सच्चाई कुछ और है. दरअसल विमलेश करीब डेढ़ साल पहले ही अपना शरीर त्याग चुका है. अस्पताल ने डेढ़ साल पहले ही उसका डेथ सर्टिफिकेट जारी कर दिया था. इस खबर से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. जब डेढ़ साल तक घर में विमलेश के शव होने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को लगी तो वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची. टीम ने शव को अपने कब्ज़े में ले लिया.
परिवार ने शव को कपड़े से किसी ममी की तरह लपेट रखा था. जिसके बाद टीम ने शव को बरामद कर नज़दीकी अस्पताल भेज दिया. विमलेश एक टैक्स कार्यकर्ता थे. साल 2021 में उन्हें कोरोना के इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. जहां पर इनकम टैक्स कार्यकर्ता को मृत घोषित कर दिया गया था. अस्पताल ने बाकायदा उनका डेथ सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया था. जिसके बाद जब विमलेश का अंतिम संस्कार होना था तब परिवार की ओर से खबर आई कि विमलेश को होश आ गया है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
राज कुंद्रा ने आगे कहा कि आज तक मैं किसी भी एडल्ट फिल्म, किसी प्रोडक्शन…
म्यांमार में हालात ऐसे हो गए हैं कि डॉक्टर और टीचर बन चुकी कई महिलाएं…
बिहार के भोजपुर जिले दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 9 साल…
क्रिकेट का खेल भारत में ब्रिटिश राज के दौरान आया और देखते ही देखते ये…
संभल के बाद अब वाराणसी के एक मुस्लिम बहुल इलाके में सालों पुराना मंदिर मिलने…
रूस के परमाणु, जैविक और रासायनिक रक्षा बलों के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की…