नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान एक बांग्लादेशी फैन की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया, जिसने खेल के साथ-साथ गलत कारणों से भी चर्चा बटोरी ली हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया था कि भारतीय फैंस ने एक बांग्लादेशी फैन, जिसका नाम रॉबी है. […]
नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान एक बांग्लादेशी फैन की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया, जिसने खेल के साथ-साथ गलत कारणों से भी चर्चा बटोरी ली हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया था कि भारतीय फैंस ने एक बांग्लादेशी फैन, जिसका नाम रॉबी है. उसके साथ मारपीट की, जिसके चलते उसे अस्पताल ले जाया गया। हालांकि बाद में यह खबर अफवाह निकली और पुलिस द्वारा दिए गए बयान में असली वजह सामने आई.
कल्याणपुर के एसीपी अभिषेक पांडे ने इस घटना पर बात करते हुए कहा, “टेस्ट मैच के दौरान एक बांग्लादेशी फैन अचानक बीमार पड़ गया। पुलिस ने तुरंत उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा और अब वह स्वस्थ है। उसके साथ एक पुलिसकर्मी तैनात रहेगा ताकि कोई और समस्या न हो।” पुलिस के बयान के बाद यह स्पष्ट हुआ कि ग्रीन पार्क स्टेडियम में हुई इस घटना का किसी तरह की मारपीट से कोई संबंध नहीं है। शुरुआती अफवाहों के अनुसार कहा जा रहा था कि भारतीय दर्शकों ने बांग्लादेशी फैन रॉबी के साथ मारपीट की थी, लेकिन पुलिस ने इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया।
#WATCH | Kanpur, Uttar Pradesh: ACP Kalyanpur Abhishek Pandey says, “During the match, one person whose name is Tiger, his health suddenly deteriorated and as his health deteriorated, with the help of the medical team, he was sent to the hospital. Now his health is fine and a… https://t.co/M8TlCd4fNw pic.twitter.com/iT9U9J4RdI
— ANI (@ANI) September 27, 2024
पुलिस के मुताबिक, रॉबी की तबीयत खराब हो गई थी और इसी वजह से वह अचानक बेहोश होकर गिर गया था। इस घटना के बाद उसे तुरंत मेडिकल सहायता दी गई। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने बताया कि रॉबी की तबीयत इतनी खराब थी कि वह खुद भी स्थिति समझने में असमर्थ था। जब उसे मैदान से बाहर लाया गया, तो उसकी हालत काफी नाजुक थी और वह दर्द में कराह रहा था। उसे गिरने से पहले एक कुर्सी पर बैठा दिया गया था, जिसके बाद उसकी देखभाल की गई।
दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो पहले दिन बारिश के कारण केवल 35 ओवर का ही खेल हो सका। कई बार बारिश के चलते खेल रुकता रहा और अंततः भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे दिन का खेल रद्द कर दिया गया। दिन के अंत तक बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए थे।
यह भी पढ़ें: Video: शख्स का दावा, सिर्फ 10 रुपए में बढ़ा देंगे बाइक का माइलेज