Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • जुगाड़ है मजेदार! स्कूटर को कर दिया इतना लंबा, जिसे देखते रह गए लोग

जुगाड़ है मजेदार! स्कूटर को कर दिया इतना लंबा, जिसे देखते रह गए लोग

नई दिल्ली: अगर दोस्तों के साथ घूमने जाना हो तो अक्सर घरवालों से कार के लिए रिक्वेस्ट करनी पड़ती है, ताकि सारे दोस्त एक साथ एक गाड़ी में सवार होकर मजा का आनंद ले सकें

Advertisement
Electric Scooter jugaad
  • September 6, 2024 9:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: अगर दोस्तों के साथ घूमने जाना हो तो अक्सर घरवालों से कार के लिए रिक्वेस्ट करनी पड़ती है, ताकि सारे दोस्त एक साथ एक गाड़ी में सवार होकर मजा का आनंद ले सकें और अगर घरवालों न मानें तो क्या करें. आम तौर पर इसका अधिकतर जवाब होगा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट कर लें, लेकिन कुछ लोग इसके लिए अलग ही हल खोज निकालते हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ लड़कों ने एक स्कूटर को इतना लंबा कर दिया कि जिस पर चार लोग बैठे हैं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

लंबा स्कूटर

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अमेजिंग टाइशून नाम से शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि तीन लड़के एक लंबी सी स्कूटर पर सवार होकर सरपट भागते जा रहे हैं. इसमें खास बात यह है कि ये सामान्य स्कूटर से काफी लंबा है, जिसमें सबसे पीछे की सीट पर एक शख्स बैठा है. वहीं स्कूटर के बीच वाले भाग को बहुत लंबा कर दिया गया है, जिस पर एक स्टूल रखे हैं. वहीं स्कूटर चला रहा युवक भी आगे की तरफ एक स्टूल पर ही बैठा है और उसके पीछे भी एक युवक बैठा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AmazingTaishun (@amazingtaishun)

बड़ा जुगाड़

इस स्कूटर को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कि दो स्कूटरों को मिलाकर बनाया गया है. असल में स्कूटर काफी लंबी सी नजर आता है. वहीं इसको देखने के बाद कुछ यूजर्स को ऐसा लग रहा है कि एक स्कूटर को डिवाइड कर बीच में लंबा दिया गया है. इस स्कूटर को देखने के बाद यूजर्स खूब तारीफ कर रहे हैं, जो इलेक्ट्रिक से चलने वाली गाड़ी है, जिसके वीडियो को 3 लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं.

ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक

Advertisement