Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • गांजा पीने वालों के लिए निकली नौकरी, 88 लाख रुपए है सालाना पैकेज

गांजा पीने वालों के लिए निकली नौकरी, 88 लाख रुपए है सालाना पैकेज

नई दिल्ली: जर्मनी की एक कंपनी गांजा पीने के लिए 88 लाख रुपये का सालाना पैकेज दे रही है. दरअसल यह कंपनी गांजा बेचती है इसलिए उसे ऐसे प्रोफेशनल स्मोकर्स चाहिए जो गांजा पीकर या सूंघ कर उसकी क्वालिटी की जानकारी बता सकें. कंपनी ने इसके लिए एक विज्ञापन निकाला है. इसके लिए आवेदन करने […]

Advertisement
Cannamedical Company
  • February 16, 2023 11:42 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: जर्मनी की एक कंपनी गांजा पीने के लिए 88 लाख रुपये का सालाना पैकेज दे रही है. दरअसल यह कंपनी गांजा बेचती है इसलिए उसे ऐसे प्रोफेशनल स्मोकर्स चाहिए जो गांजा पीकर या सूंघ कर उसकी क्वालिटी की जानकारी बता सकें. कंपनी ने इसके लिए एक विज्ञापन निकाला है. इसके लिए आवेदन करने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई है.

Cannamedical कंपनी को गंजेड़ी की तलाश

द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार Cannamedical नाम की एक कंपनी गांजा और नशीले पदार्थ बेचती है. इस कंपनी में “कैनबिस सोम्मेलियर” पद रिक्त है. कंपनी को ऐसे मुलाजिम की आवश्यकता है जो पेशेवर तरीके से गंजेड़ी हो और उसके प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता के बारे में जानकारी बता सकें.

अपना प्रोडक्ट को बेहतर कर रही कंपनी

Cannamedical कंपनी दवा के तौर पर कैनबिस बेचती है. वह अपने प्रोडक्ट को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए वह अधिक पैसा भी खर्च करने के लिए तैयार है. इसी वजह से कंपनी “प्रोफेशनल वीड एक्सपर्ट” की तलाश कर रही है.

कैंडिडेट के पास हो गांजा पीने का लाइसेंस

कंपनी के CEO डेविड हेन्न के अनुसार वह ऐसे शख्स की तलाश कर रहे हैं जो मैसेडोनिया, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, डेनमार्क और पुर्तगाल के सोर्सिंग देशों में उत्पादकों की गुणवत्ता बता सके. यह जरूरी है कि जो कैंडिडेट इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहा है वह “कैनबिस पेशेंट” हो. गांजा पीने के लिए शख्स के पास कानूनी तौर से लाइसेंस भी होना चाहिए. इस जॉब के लिए कई लोगों ने अप्लाई किया है।

गांजा पीने की है इजाजत

ध्यान रहे कि जर्मनी में गांजा पीने की कानूनी इजाजत है. लेकिन इसका उपयोग केवल इलाज के लिए किया जा सकता है. 30 ग्राम तक गांजा रखना अपराध की श्रेणी में नहीं आता है. लेकिन इससे अधिक मात्रा पकड़े जाने पर कार्रवाई हो सकता है.

Tripura Election 2023: आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग, 3337 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम

Advertisement