Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • जॉब वाली लड़की का छलका दर्द, चिल्ला-चिल्लाकर निकाली भड़ास,वीडियो वायरल

जॉब वाली लड़की का छलका दर्द, चिल्ला-चिल्लाकर निकाली भड़ास,वीडियो वायरल

नई दिल्ली: देश के आज भी कई जगह पर लड़कियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इन लड़कियों को लड़कों से दूरी बनाकर रहने की इजाजत दी जाती है. इस तरीके से लड़के-लड़कियों के बीच की दोस्ती नहीं हो पाती. लड़कियां बेफिक्र होकर अपनी बात नहीं रख पातीं. X पर वायरल हो रहा वीडियो […]

Advertisement
जॉब वाली लड़की का छलका दर्द, चिल्ला-चिल्लाकर निकाली भड़ास,वीडियो वायरल
  • June 4, 2024 9:39 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: देश के आज भी कई जगह पर लड़कियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इन लड़कियों को लड़कों से दूरी बनाकर रहने की इजाजत दी जाती है. इस तरीके से लड़के-लड़कियों के बीच की दोस्ती नहीं हो पाती. लड़कियां बेफिक्र होकर अपनी बात नहीं रख पातीं.

X पर वायरल हो रहा वीडियो

ऐसी ही एक लड़की का वीडियो X जिसे पहले हम ट्विटर के नाम से जानते थे.वह वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जो लड़की नजर आ रही है, वो एक अच्छी कंपनी में जॉब करती है, लेकिन दुखद की बात यह है कि उसकी शादी नहीं हो पा रही है . ऐसे में वो जोर-जोर से चिल्लाकर अपनी भड़ास निकाल रही है. इस वायरल हो रहे वीडियो को @HasnaZaruriHai नाम के वेरिफाइड एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पढ़ी-लिखी खूबसूरत लड़की ने अपनी शादी को लेकर जिंदगी में आ रही परेशानियों के बारे में बताया है.

वीडियो में क्या कहती है लड़की ?


वीडियो में लड़की कहती है, ‘मेरी मम्मी, आजकल जब भी फोन करती हैं, सिर्फ एक चीज के बारे में बात करती हैं. मम्मी कहती हैं कि इतनी आजादी दी है, कोई रोक-टोक नहीं उसका कुछ तो फायदा उठाओ. कोई बढ़िया लड़का पटा लो.’ लड़की ने बोला कि लड़का पटा लो? कैसे पटा लो? कहां से पटा लो, किस जगह पट रहे हैं लड़के? और कौन-से आजादी के बारे में बात कर रहे हैं आप मम्मी ? स्कूल और कॉलेज, ऑफिस भेजना कोई आजादी देना होता है क्या? जब लड़के पटाने की उम्र थी, तब मुंह से किसी का नाम भी निकल जाता था तो फोन छिन लेते थे.और मरना शुरू करती थीं. और अब कह रहे लड़का पटा लो?

लड़की ने दिया जवाब

लड़की ने आगे बोला कि जिस उम्र में लड़का पटाना चाहिए, तब कहते थे कि पढ़ो-लिखो, काबिल बनो.नाम कमाओ और ये दुनिया बहुत खराब है. अब कह रहे लड़का पटा लो. जो मैंने कभी सीखी ही नहीं, वो अब मैं कैसे करुं? इतनी मेहनत से पढ़ाई करके खुद को स्ट्रॉन्ग और इंडेपेंडेंट बनाया. अब खुद को कैसे बदलूं. और वो भरपूर अपनी भड़ास निकालती हुई नजर आई. लड़की की बातें सुनने के बाद ट्विटर पर शेयर करने वाले हैंडल ने कैप्शन में लिखा है, ‘दीदी हमें पटा लो’. और एक ही दिन में ही इस वीडियो को अब तक 3 लाख 72 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. और 6 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, वहीं 951 लोगों ने रिट्विट किया है. और अब तक तो कमेंट्स भी 1 हजार के करीब आए हैं.

also read….

भैंस के साथ शख्स ने किया ऐसा काम, देखकर हो जाएंगे आप हैरान, देखें वीडियो यहां…

 

Advertisement