झारखंड। झारखंड में बिजली की कमी आम लोगों को ही नहीं, बल्कि अब खास लोगों को भी परेशान कर रही है. पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी ने राज्य की खराब बिजली व्यवस्था पर सवाल उठाया है.
उन्होंने ट्वीट कर पूछा है, मैं जानना चाहती हूं कि झारखंड में सालों से बिजली की समस्या क्यों है. मैं राज्य का करदाता होने के नाते यह जानना चाहता हूं. गौरतलब है कि धोनी आईपीएल मैचों की वजह से महाराष्ट्र में हैं, साक्षी परिवार के साथ रांची में हैं. रांची समेत पूरे राज्य में बिजली की किल्लत है.
मांग के अनुरूप बिजली आपूर्ति न होने का असर प्रदेश में देखने को मिल रहा है. दिन में भी बिजली का लोड शेडिंग हो रहा है, जबकि पीक आवर्स में ज्यादा परेशानी होती है. सोमवार को भी 400 मेगावाट से ज्यादा की कमी महसूस की गई. इसका एक बड़ा कारण इंडियन एनर्जी एक्सचेंज से बिजली की अनुपलब्धता भी बताया जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही स्थिति में सुधार होने की संभावना है.
इंडियन एनर्जी एक्सचेंज से भी समन्वय स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है. वर्तमान में राज्य की मांग 2500 मेगावाट से अधिक है. पूरी जिम्मेदारी टीवीएनएल की दो इकाइयों पर है, जो वर्तमान में लगभग 350 मेगावाट बिजली पैदा कर रही हैं. मॉडर्न पावर वन यूनिट को फिलहाल बंद कर दिया गया है. संभावना है कि मंगलवार से यूनिट से उत्पादन सामान्य हो जाएगा. बिजली संकट के कारण आम उपभोक्ताओं के साथ-साथ उद्योग और व्यापारिक प्रतिष्ठान भी प्रभावित हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें
बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते… अखिलेश से टूटा आजम का मन, कर चुके अंतिम फैसला
IPL 2022 में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं ईशान किशन
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…