Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Jewelry: महिला ने खरीदे चांदी के भारी-भरकम गहने, बेचने गई तो रह गई हैरान

Jewelry: महिला ने खरीदे चांदी के भारी-भरकम गहने, बेचने गई तो रह गई हैरान

नई दिल्ली: अक्सर लोग गहने-जेवरों में काफी पैसे लगाते हैं. ये गहने ना सिर्फ सुंदरता को बढ़ाने का काम करते हैं, बल्कि इन्वेस्टमेंट के रूप में भी काम आते हैं. सोना हो या चांदी प्राइस समय के साथ बढ़ते ही जाते हैं. इसी वजह से लोग फ्यूचर का फायदा सोचकर गहने खरीदते हैं. भारत में […]

Advertisement
Jewelry: महिला ने खरीदे चांदी के भारी-भरकम गहने, बेचने गई तो रह गई हैरान
  • April 11, 2024 8:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: अक्सर लोग गहने-जेवरों में काफी पैसे लगाते हैं. ये गहने ना सिर्फ सुंदरता को बढ़ाने का काम करते हैं, बल्कि इन्वेस्टमेंट के रूप में भी काम आते हैं. सोना हो या चांदी प्राइस समय के साथ बढ़ते ही जाते हैं. इसी वजह से लोग फ्यूचर का फायदा सोचकर गहने खरीदते हैं. भारत में चांदी और सोना वजन के हिसाब से बेचा-खरीदा जाता है. जब कोई गहने खरीदने जाता है तो उसके साथ मेकिंग चार्जेस और जीएसटी लगाई जाती है. वहीं बेचते समय इसे काट कर मेटल की कीमत दी जाती है।

सोने-चांदी की खरीदारी करते समय में कई बार सुनार लोगों को उल्लू भी बना देता है. अगर सोने की बात करें तो उसे कैरट में खरीदा जाता है, जबकि चांदी का अलग मापदंड है. वहीं कई बार मेटल के अंदर लोहा भरकर उसे भारी कर दिया जाता है और उसी के मुताबिक पैसे लिए जाते हैं. इसी को लेकर एक शख्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया, जिसमें चांदी के गहने से रेत निकलते देखा जा सकता है. इससे पहले की आप सुनार को गलत कहें, ज़रा इसकी असलियत जान लें।

अंदर से निकली रेत

वायर इस वीडियो में राजस्थानी नेकलेस के अंदर से रेत निकलते देखा जा सकता है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि राजस्थानी सुनार लोगों को इस तरह से उल्लू बनाते हैं. चांदी का वजन रेत की वजह से बढ़ जाता है और उसी के मुताबिक पैसे लिए जाते हैं. लेकिन इस वीडियो की पोल खोलकर लोगों ने सबको असलियत बता दी।

ये रहा असली कारण

सुनार को बदनाम करने के लिए जब इस वीडियो को शेयर किया गया तो असलियत बताने के लिए लोगों को सामने आना पड़ा. इस वीडियो के कमेंट में कई लोगों ने वीडियो की सच्चाई बताई. उन्होंने लिखा कि राजस्थानी अंदाज में इन नेकलेस के अंदर रेत भरी जाती है. ये अंदर से खोखले होते हैं और उसे चिपटे होने के चान्सेस होते हैं. वहीं खराब होने के चलते इनके अंदर रेत भरी जाती है. रेत डालने से पहले जो चांदी का वजन होता है उसके मुताबिक पैसे लिए जाते हैं और बाद में रेत डालते हैं. उन्होंने सुनार को नहीं बल्कि वीडियो बनाने वाले शख्स को बेवकूफ बताया।

also read

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिला नया हेड कोच, इन खिलाड़ियों को भी मिली जिम्मेदारी

Advertisement