नई दिल्ली. देश में आजकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के मुखिया राहुल गांधी की नहीं बल्की जेसीबी मशीन की चर्चा जोरों पर है. सोशल मीडिया पर जेसीबी मशीन की खुदाई को लेकर लोगों की दीवानगी तेजी से बढ़ती जा रही है और इस पर बन रहे मीम्स और जोक्स से लोगों की फेसबुक प्रोफाइल, इंस्टाग्राम टाइमलाइन और व्हाट्स ग्रुप फुल हो चुके हैं. इसी बीच खबर है कि अब दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में स्थित सेंट्रल पार्क में फैन्स मिलकर जेसीबी जिंदाबाद के नारे लगाए जाएंगे. जी, हां ये कोई फेक खबर नहीं बल्कि असलियत है.
संडे को दिल्ली के कनॉट प्लेस जाइए और जेसीबी को जिंदाबाद बनाइए
दरअसल, रातों-रात इंटरनेट पर स्टार बनी जेसीबी की लोकप्रियता दिन प्रतिदन बढ़ती जा रही है. ऐसे में ” सो दिल्ली” नामक वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली या आसपास रहने वाले फैन्स के लिए खुशी की खबर है कि वे जेसीबी के समर्थन में नारे लगा सकते हैं. इसके लिए फैन्स को रविवार शाम 5 बजे सीपी के सेंट्रल पार्क में जमा होना होगा. इस इवेंट का नाम ” जेसीबी की खुदाई” रखा गया है जिसे ”दा वेंडरर बॉटल” आयोजित कर रहा है. अब अगर आप भी जेसीबी के फैन्स हैं और बचपन से ही जेसीबी की खुदाई देखते आए हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा मौका हो सकता है.
सोशल मीडिया पर अचनाक हुई ट्रोल और कुछ ही समय में सेलिब्रिटी बन गई जेसीबी
यूं तो सोशल मीडिया पर काफी समय से जेसीबी को लेकर जोक्स बनाए जा रहे थे. लोग हंसते थे और स्क्रोल कर आगे निकल जाते. लेकिन समय बदला और जेसीबी की खुदाई पर बने मीम्स लोगों के फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्स एप स्टेटस की शोभा बढ़ाने लगे. ट्रोलर्स की दुआ से #JCBkikhudai के साथ जेसीबी पर बन रहे मीम्स की सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई. बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी तक ने भी जेसीबी मशीन के साथ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी. काफी लोगों ने तो जेसीबी को गर्लफ्रेंड, पत्नी और भाई जैसे हर रिश्ते से ऊपर की मान्यता दे डाली तो कई लोगों ने जेसीबी को ही अपना असली प्यार बताया. यहां तक राजनीति के खिलाड़ी नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी भी जेसीबी के फेर में आ गए. नीचे देखिए कुछ मजेदार जेसीबी की खुदाई के मीम्स
आखिर क्यों वायरल हो रही है जेसीबी मशीन की खुदाई
दरअसल देश में जहां भी जेसीबी मशीन खुदाई कर रही होती है तो वहां काफी संख्या में लोग खुदाई को देखने पहुंचते हैं. अब खुदाई देखने के उन्हें पैसे तो बेशक नहीं मिलते लेकिन शायद सुकून मिलता होगा. तभी वे लोग इतनी शिद्दत से खुदाई का आनंद ले रहे होते हैं. इस बात को लेकर पहले भी काफी जोक्स और मीम्स बन चुके हैं. लेकिन शायद पहले इतनी जरूरी बात पर किसी का ध्यान नहीं गया होगा और जैसे ही गया तो अब हालात आपके सामने हैं.
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…