Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • JCB Memes Viral on Social Media: नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बाद सोशल मीडिया पर देश की तीसरी पसंद बनी जेसीबी मशीन की खुदाई

JCB Memes Viral on Social Media: नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बाद सोशल मीडिया पर देश की तीसरी पसंद बनी जेसीबी मशीन की खुदाई

JCB Memes Viral on Social Media: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले सोशल मीडिया पर जहां बीजेपी नीत एनडीए को जीत दिलाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का डंका बजता था, अब उस जगह की हकदार जेसीबी मशीन होती जा रही है. जेसीबी मशीन की खुदाई पर फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ चुकी है.

Advertisement
JCB Memes Viral on Social Media 123
  • May 28, 2019 11:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले तक सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर जमकर चर्चा की जा रही थी. चुनाव का नतीजा आया और बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जीत मिली. अगले दिन से सब लोग अपनी दैनिक कार्यों में लग गए, सोशल मीडिया का माहौल कुछ हद तक शांत हो गया था कि अचानक जेसीबी मशीन पर ट्रॉलर्स की निगाहें टिक गई. जिसके बाद से जेसीबी मशीन की खुदाई को लेकर जमकर जोक्स और मीम्स फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर आने शुरू हो गए.

कुछ ही समय में जेसीबी मशीन इंटरनेट की स्टार बन गई. जेसीबी मशीन का स्टारडम भी कुछ ऐसा कि बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी भी खुद को न रोक सकी और जेसीबी मशीन पर फोटो खिंचा कर इंस्टाग्राम पर शेयर की और तस्वीर वायरल हो गई. अब सवाल है कि आखिर अचानक देश में जेसीबी मशीन को लेकर इतनी दीवानगी क्यों ?

कुछ जोक्स से शुरू हुई जेसीबी की खुदाई आज मीम्स की बाढ़ बन चुकी है

चलिए आपको पहले थोड़ा जेसीबी के इतिहास के बारे में बता देते हैं. दरअसल काफी समय से यानी जबसे मैंने होश संभाला है, देख रहा हूं कि कैसे जब भी किसी इलाके में कोई जेसीबी मशीन की खुदाई का काम चलता है तो वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग जाती है. अब जाहिर ये लोग काम करने तो नहीं लेकिन खुदाई होते हुए जरूर देखने आते हैं.

हो सकता है खुदाई को देखना ज्यादा अच्छा लगता हो इसलिए देश में जहां भी जेसीबी मशीन खड़ी होती है लोग अपने आप पहुंच जाते हैं. इन सभी बातों को लेकर काफी समय सोशल मीडिया पर जोक्स भी बनाए जा रहे हैं लेकिन अभी तक इनका कोई कद्रदान नहीं था. लेकिन जैसे ही देश में आम चुनाव खत्म हुए लोगों की पसंद पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के अलावा जेसीबी मशीन भी बन गई. और जेसीबी मशीन पर जोक्स और मीम्स की बाढ़ आ गई.

गर्लफ्रेंड, पत्नी, भाई हर रिश्ते से ऊपर उठकर लोगों की चाहत बनी जेसीबी

अब जब जेसीबी के मीम्स की बात की जा रही है तो हंसने की तैयारी कर लीजिए. सोशल मीडिया पर ऐसे-ऐसे मीम्स बन चुके हैं जिन्हें देखकर आप लोटपोट हो जाएंगे. किसी-किसी जोक या मीम में तो जेसीबी को पत्नी और गर्लफ्रेंड से भी ऊपर का दर्जा दिया गया है. तो किसी में जेसीबी को प्यार बताया गया है. यही नही पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी भी जेसीबी के फेर से नहीं बच सके हैं. ट्रोलर्स ने राजनीतिक एंगल में भी जेसीबी को सेट कर दिया. नीचे देखिए जेसीबी पर बने कुछ मजेदार मीम्स

https://twitter.com/Saloni_inolaS/status/1133430450351955971

https://twitter.com/parmod__delhi/status/1133429425826017280

https://twitter.com/fannan_dj/status/1133427055524114432

https://twitter.com/anupnegi96720/status/1133426612773502980

JCB Memes Viral on Social Media: सोशल मीडिया पर रातों-रात स्टार बनी जेसीबी मशीन, सनी लियोनी समेत लाखों लोग हुए दिवाने

JCB Memes Viral on Social Media: सोशल मीडिया क्वीन बनी जेसीबी मशीन, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर वायरल मीम्स को पढ़कर लोटपोट हो जाएंगे आप

Tags

Advertisement