नई दिल्ली. हमारे देश में हर दिन कुछ न कुछ नया सामने आता रहता है. कभी कोई नेता सोशल मीडिया की पर ट्रेंड में आ जाता है, तो कभी कोई सेलेब. लेकिन सुर्खियों में कोई न कोई बना ही रहता है. वहीं अभी कुछ दिनों से #JCBKiKhudai ट्रेंड में चल रहा है. वैसे अब तक तो आप जान ही चुके होंगे कि आखिरकार जेसीबी की खुदाई ट्रेंड में क्यों और कैसे चल रही है, जिनको नहीं पता उनको बता दें कि पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर जेसीबी की खुदाई काफी देखने को निल रही है. वहीं फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम हर जगह जेसीबी मशीन पर मीम्स और जोक्स जमकर वायरल हो रहे हैं.
इतना ही नहीं यहां तक की बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने जेसीबी पर चढ़कर पोज देते हुए अपनी फोटो खिंचवाई हैं और साख ही कैप्शन में न्यू करियर भी लिखा था. इसके बाद तो समझो जैसे सोशल मीडिया पर जेसीबी की खुदाई वायरल होने की बाढ़ ही आ गई हो. आखिर जीसीबी की खुदाई ट्रेंड क्यों कर रहा है.
तो इसके पीछे की वजह ये है कि जेसीबी की खुदाई पर नेता बात करते हैं कि जिनके पास नौकरी नहीं वो अपने खाली समय में उसको देख रहा है, उसके बाद सनी लियोनी ने इसके साथ फोटो क्लिक करवा ली और सबसे बड़ी वजह तो यह है कि सोशल मीडिया यानी की यूट्यूब पर सबसे ज्यादा लोग जेसीबी की खुदाई ही देख रहे हैं, जिसकी संख्या मिलियन्स में जा रही है.
वहीं इससे पहले खबर य ह भी आई थी कि एक दूल्हे ने अपनी बारात घोड़े या गाड़ी से निकालने के बजाय जेसीबी पर निकालने का फैसला लिया था. ये तो गजब ही हो गया अब. इसके बाद जेसीबी मशीन को किसी दुल्हन की तरह सजाया गया. इसके बाद ये दुल्हा जेसीबी पर सवार होकर अपनी दुल्हनियां को लेने के लिए बारता लेकर पहुचा था. इसके बाद से ही लोग जेसीबी की खुदाई हैशटैग के साथ अजीबो गरीब फनी फोटो और वीडियो लगातार शेयर कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…