नई दिल्ली: सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन अक्सर अपने व्यव्हार हो लेकर चर्चा में रहती हैं. जया बच्चन को कई बार लोगों और मीडिया पर चिल्लाते हुए भी देखा गया है. वहीं इस बार जया बच्चन ने संसद में कुछ ऐसा कह दिया है कि उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जया बच्चन की बात सुनकर उप राष्ट्रपति समेत सदन में बैठे सभी लोग हसने लगे लेकिन जाया ने संसद में ऐसा क्या कहा चलिए जानते है.
वायरल वीडियो में सांसद जया बच्चन राज्यसभा में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से बात करती नज़र आ रही हैं। यह वीडियो 2 अगस्त का है, जहां राज्यसभा में जया बच्चन अपनी बात रखने के लिए खड़ी हुई थीं. इस दौरान उन्होंने अपने परिचय देते हुए कहा, मैं जया अमिताभ बच्चन आपसे पूछ रही हूं’. इससे पहले जया कुछ आगे कह पाती कि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भरी सभा में ज़ोर से हस पड़े. इतना ही नहीं पूरा सदन जया की बात पर हसने लगा और वहीं सबको हंसता देख जाया भी खुद को हंसने से नहीं रोक पाई.
दरअसल, हाल ही में समजवादी पार्टी से सांसद जया बच्चन ने, उन्हें ‘जया अमिताभ बच्चन’ कहकर बुलाने को लेकर आपत्ति जताई थी. इसके बाद सांसद के इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया था. हालांकि जया बच्चन ने खुद नॉमिनेशन लेटर में अपना नाम ‘जया अमिताभ बच्चन’ नाम से रजिस्टर किया था. ऐसे में जब राज्यसभा की कार्रवाई के दौरान जया बच्चन ने खुद को जया अमिताभ बच्चन कहकर अपना परिचय दिया तो जगदीप धनखड़ को पुराना विवाद याद आ गया और वे खुद को हसने से रोक नहीं पाए. बता दें कि साल 2004 से जया बच्चन लगातार समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद हैं.
ये भी पढ़ें: ताजमहल के मकबरे में चढ़ाया गंगाजल, फिर मचा हड़कंप, सीआईएसएफ ने किया गिरफ्तार, वीडियो वायरल
नई दिल्ली: आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…
दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया।…
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…