Advertisement

जापान की लग्जरी ट्रेन! देखते ही करने लगेगा सफर पर जाने का मन, देखिए वीडियो

नई दिल्ली: टेक्नॉलॉजी के मामले में जापान बहुत आगे है. जापान में पहले से ही बुलेट ट्रेन चल रही है, लेकिन अब इस देश में एक ऐसी ट्रेन दौड़ रही है

Advertisement
जापान की लग्जरी ट्रेन! देखते ही करने लगेगा सफर पर जाने का मन, देखिए वीडियो
  • September 6, 2024 8:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: टेक्नॉलॉजी के मामले में जापान बहुत आगे है. जापान में पहले से ही बुलेट ट्रेन चल रही है, लेकिन अब इस देश में एक ऐसी ट्रेन दौड़ रही है जिसे देखकर आपको सफर पर जाने का मन करने लगेगा, जिसका वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इसे देखकर आप भी यही कहेंगे कि वाह क्या ट्रेन है. इस ट्रेन की सीट्स से लेकर वॉशरूम्स तक काफी हाईटैक हैं, जो सफर को बहुत ही सुंदर बना रहे हैं.

लग्जरी चेयर

इस वीडियो को एक्स पर Science girl नाम से शेयर किया गया है. इसमें कंटेंट क्रिएटर पहले से ही स्टेशन पर खड़ी नजर आती है और स्टेशन पर ट्रेन के आते ही वो उसमें चढ़ जाती है. इसके बाद वो ट्रेन का नजारा दिखाती है. सबसे पहले वो कॉमन कंपार्टमेंट में जाती है जिसकी लग्जरी और आरामदायक चेयर देखकर हर किसी का मन खुश हो जाएगा. वहीं ट्रेन में लगी विंडो ग्लास से बाहर का नजारा आसानी से देखा जा सकता है और इसमें आरामदायक के लिए रोटेशन वाली चेयर लगाई गई हैं, जिसमें कुछ प्राइवेट केबिन्स भी हैं, जहां मीटिंग भी की जा सकती हैं. वहीं इसमें कंटेंट क्रिएटर ने बताया कि इस केबिन में 5 हजार रु. तक पर्सन किराया है.

लिमिटेड एक्सप्रेस ट्रेन

यह वीडियो जापान की लिमिटेड एक्सप्रेस ट्रेन का है जो टोक्यो से लेकर इजू पेनिनजुला तक जाती है. इस ट्रेन का नजारा देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि ये तो फर्स्ट क्लास ट्रेन है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये ट्रेन लोगों के लिए एक तरह से सपना है जो जापान में चलने भी लग गई. ऐसी ट्रेन अगर हों तो काम पर जाने का मजा एक अलग ही तरह से दिखेगा.

ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक

Advertisement