Gujarat: जामनगर में बालाजी नाम की कंपनी के वेफर्स के पैकेट से मरा मेंढक निकलने के बाद हड़कंप मच गया। महिला ने तुरंत ही इस घटना की शिकायत नगरपालिका खाद्य शाखा से की। पास की दुकान से खरीदा था पैकेट महिला जब शिकायत दर्ज़ कराने गयी को उन्होंने बताया कि उसने घर के ही पास […]
Gujarat: जामनगर में बालाजी नाम की कंपनी के वेफर्स के पैकेट से मरा मेंढक निकलने के बाद हड़कंप मच गया। महिला ने तुरंत ही इस घटना की शिकायत नगरपालिका खाद्य शाखा से की।
महिला जब शिकायत दर्ज़ कराने गयी को उन्होंने बताया कि उसने घर के ही पास वाली दुकान से वेफर्स का पैकट खरीदा था और जब उसने घर जाकर खोला तो उसमें एक मरा हुआ मेंढक मिला।
शिकायत मिलने के बाद नगरपालिका खाद्य शाखा ने मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला की इस शिकायत ने खाद्य सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने अचानक पकड़ा PM मोदी का हाथ, वीडियो देख पब्लिक लेने लगी मजे!