Advertisement

जामनगर: वेफर्स के पैकेट से निकला मरा मेंढक, महिला ने की शिकायत

Gujarat: जामनगर में बालाजी नाम की कंपनी के वेफर्स के पैकेट से मरा मेंढक निकलने के बाद हड़कंप मच गया। महिला ने तुरंत ही इस घटना की शिकायत नगरपालिका खाद्य शाखा से की। पास की दुकान से खरीदा था पैकेट महिला जब शिकायत दर्ज़ कराने गयी को उन्होंने बताया कि उसने घर के ही पास […]

Advertisement
जामनगर: वेफर्स के पैकेट से निकला मरा मेंढक, महिला ने की शिकायत
  • June 19, 2024 5:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Gujarat: जामनगर में बालाजी नाम की कंपनी के वेफर्स के पैकेट से मरा मेंढक निकलने के बाद हड़कंप मच गया। महिला ने तुरंत ही इस घटना की शिकायत नगरपालिका खाद्य शाखा से की।

पास की दुकान से खरीदा था पैकेट

महिला जब शिकायत दर्ज़ कराने गयी को उन्होंने बताया कि उसने घर के ही पास वाली दुकान से वेफर्स का पैकट खरीदा था और जब उसने घर जाकर खोला तो उसमें एक मरा हुआ मेंढक मिला।

पोस्ट देखिये

Gujarat: बालाजी वेफर्स के पैकेट से निकला मरा मेंढक, हरकत में आया खाद्य  विभाग - Dead frog found in wafer packet Jamnagar gujarat lclar - AajTak

जांच में जुटी नगरपालिका

शिकायत मिलने के बाद नगरपालिका खाद्य शाखा ने मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला की इस शिकायत ने खाद्य सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने अचानक पकड़ा PM मोदी का हाथ, वीडियो देख पब्लिक लेने लगी मजे!

Advertisement