आईटीसी कंपनी के कर्मचारी है करोड़पति, रिपोर्ट जानकर तंग रह जाएंगे आप

नई दिल्ली, किसी भी कंपनी में काम करने वाले हर कर्मचारी की इच्छा रहती है की उसकी सैलरी अच्छी हो। जिनकी सैलरी करोड़ों में हो ऐसे कर्मचारी कुछ ही होते हैं। हाल ही में एक कंपनी की फाइनेंशियल रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि इस कंपनी में 1 करोड़ रुपये से अधिक वेतन पाने वाले […]

Advertisement
आईटीसी कंपनी के कर्मचारी है करोड़पति, रिपोर्ट जानकर तंग रह जाएंगे आप

Ayushi Dhyani

  • June 24, 2022 12:10 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, किसी भी कंपनी में काम करने वाले हर कर्मचारी की इच्छा रहती है की उसकी सैलरी अच्छी हो। जिनकी सैलरी करोड़ों में हो ऐसे कर्मचारी कुछ ही होते हैं। हाल ही में एक कंपनी की फाइनेंशियल रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि इस कंपनी में 1 करोड़ रुपये से अधिक वेतन पाने वाले कर्मचारियों की संख्या 1 या 2 नहीं बल्कि 220 है।

वार्षिक रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार -आईटीसी समूह में वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान प्रति वर्ष एक करोड़ रुपये से अधिक वेतन पाने वाले कर्मचारियों की संख्या 44 प्रतिशत बढ़ गई।

आईटीसी के कर्मचारियों की संख्या

नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया कि 2020-21 में प्रति माह 8.5 लाख रुपये या प्रति वर्ष एक करोड़ रुपये से अधिक वेतन पाने वाले आईटीसी के कर्मचारियों की कुल संख्या 220 थी। जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 220 से भी अधिक थी। वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि 220 ऐसे कर्मचारी थे, जो पूरे वित्त वर्ष में कार्यरत थे और जिन्हें इस दौरान कुल मिलाकर 102 लाख रुपये मतलब प्रति महीने 8.5 लाख रुपये या इससे अधिक पारिश्रमिक मिला।

कंपनी ने क्या बताया ?

कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में आईटीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव पुरी को मिला सकल पारिश्रमिक 5.35 प्रतिशत से बढ़कर 12.59 करोड़ रुपये हो गया। इसमें 2.64 करोड़ रुपये का समेकित वेतन, 49.63 लाख रुपये का अनुलाभ / अन्य लाभ और 7.52 करोड़ रुपये का प्रदर्शन बोनस भी शामिल है। इसके अलावा वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया कि पुरी का वेतन सभी कर्मचारियों के पारिश्रमिक के औसत के मुकाबले लगभग 224 गुना था। उनका सकल पारिश्रमिक वित्त वर्ष 2020-21 में करीब 11.95 करोड़ रुपये था।

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement