नई दिल्ली : आपने अपनी जिंदगी में ट्रैन का कई बार सफर किया होगा। वही कई सफर ऐसे भी होंगे जो यादगार बने होंगे। कुछ ऐसे भी होंगे जिसे आप भूल भी गए होंगे, लेकिन आज हम आपको इसी तरह की स्टोरी से रुबरु कराएंगे जिसको पढ़ने के बाद शायद आप अपना होश खो बैठेंगे। दरअसल यह मामला है बेंगलुरु का जहां एक ऑटो वाले ने महिलाओं के सम्मान में अपनी गाड़ी के पीछे कुछ ऐसा सलोगन लिखा था, जिसे देखने बाद कोई भी शर्मशार हो सकता है. आइए जानते है विस्तार से यह मामला।
इस मामले की शुरुआत करने से पहले हम आपको इस स्लोगन के बारे में बताते हैं… ‘मेरा ईमान महिलाओं का सम्मान, लेकिन यही बात बेंगलुरु के ऑटो वाले भैया ने कुछ इस अंदाज में लिख दी जिससे सोशल मीडिया पर जेंडर इक्वलिटी और महिलाओं के सम्म्मान को लेकर एक बहस झिड़ती हुई दिखाई दी। ज़ाहिर है कि आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ऑटो वाले ने अपने गाड़ी के पीछे ऐसा स्लोगन क्यों लिखवाया?
बहरहाल, ऑटो ड्राइवर ने महिलाओं के सम्मान में इंग्लिश में कुछ लाइनें लिखवाई थी, ‘Slim or fat, black or white, virgin or not. All girls deserve respect . जिसका मतलब होता है कि मोटा हो या पतली, काली हो या गोरी, कुंवारी हो या नहीं. सभी लड़कियों को सम्मना मिलाना जरुरी है। वहीं अब यह से कहानी ने एक नई टुईस्ट आती है। जब ऑटो पर राहगीरों की नज़र पड़ती है तो वो लोग फोटो खींचने लगते है और इस इंटरनेट पर वायरल कर देते हैं।
आपको बता दें कि या मामला 30 सितंबर को @kreepkroop के एक्स हैंडल से यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि बेंगलुरु कि सड़को पर कुछ कट्टर नारीवादी। वहीं इस किए गए पोस्ट को अब तक 90 हजार लोगों ने देखा हैं। कई लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट भी किया हैं। एक युजर ने ऑटो वाले के स्लोगन को विवादित बताया है, तो कई लोगो का यह मानना है कि कट्टर नारीवाद जैसा कुछ भी नहीं हैं। वही तीसरे ने भी यह लिखा है की ऑटो वाले भैया ज्यादा पढ़े -लिखें नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें :-
देश का सबसे अनोखा मंदिर, माता को लगाते हैं चाऊमीन-फ्राइड राइस का भोग, प्रसाद में मिलता चाइनीज़ खाना
रायपुर इलाके में एक अनोखी घटना ने लोगों का ध्यान अपने तरफ खींचा है. दो…
महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के छठे दिन मंत्रिमंडल का बंटवारा हो गया है।…
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित एक मशहूर यूनिवर्सिटी में दो लड़कियों के बीच हुई…
देवरिया की रहने वाली है। मांग में सिंदूर लगाए इस महिला के बगल में दो…
यह पत्र जवाहरलाल नेहरू ने 20 जनवरी 1946 को अमृत कौर के नाम से लिखा…
तमिलनाडु के थिरुपुरुर स्थित श्री कंडास्वामी मंदिर के दानपात्र में गलती से एक शख्स का…