नई दिल्ली: बारिश की वजह से देश के कई शहरों में बुरा हाल है. इससे जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें कुछ लोग नाव से अपनी कॉलोनी में घूमते दिख रहे हैं तो कुछ लोग ट्यूब पर बैठकर सवारी कर रहे हैं. इन दिनों देश के लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ ही रहा है, लेकिन इससे विदेशी भी कहां बच सके हैं, जो बारिश के मौसम में इंडिया के घूमने आए हुए थे, लेकिन बारिश ने उनकी सैर का कचरा कर दिया है. उनकी हालात ये हो गई कि शहर घूमने के लिए उन्हें ऐसी सवारी चुननी पड़ी जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. इस सवारी पर मजे से सफर करते विदेशियों का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर विरल बियानी नाम के हैंडल से शेयर किया है, जिसमें कुछ विदेशी लोग दिखाई देंगे. ये सभी जेसीबी के उस हिस्से पर बैठे है, जो आमतौर पर बिल्डिंग ढहाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इस हिस्से पर छह विदेशी सफर करते नजर आ रहे है. वहीं वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि ये वीडियो वडोदरा शहर का है. आपको बता दें कि भारी बारिश के बाद गुजरात के बड़ोदरा में बुरा हाल है. इन दिनों सड़कों पर भी लबालब पानी भरा हुआ है. इसी बीच इस शहर में घूमने के लिए विदेशी निकले होंगे, जिन्हें पानी के चलते बुलडोजर की सहायता लेनी पड़ी होगी.
वहीं इस वायरल वीडियो को अब तक 75 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि इस बुलडोजर सफर के स्पोंसर कौन हैं. दूसरे यूजर ने लिखा कि इनके लिए ये सफर हमेशा ही यादगार रहेगी. एक अन्य यूजर ने इसे देश के लिए शेमफुल भी बताया है.
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…