Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ये रिक्शा है या तहखाना? यात्री गिनते-गिनते थक जाएंगे, वीडियो देखने के बाद अपनी आंखों पर नहीं होगा यकीन

ये रिक्शा है या तहखाना? यात्री गिनते-गिनते थक जाएंगे, वीडियो देखने के बाद अपनी आंखों पर नहीं होगा यकीन

ये रिक्शा है या तहखाना? यात्री गिनते-गिनते थक जाएंगे, वीडियो देखने के बाद अपनी आंखों पर नहीं होगा यकीन Is this a rickshaw or a basement? Passengers will get tired of counting, will not believe their eyes after watching the video.

Advertisement
  • July 12, 2024 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कभी डांस करते लोगों का वीडियो वायरल होता है तो कभी सीट के लिए झगड़ते लोगों का वीडियो वायरल होता है. इसके अलावा भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. लेकिन अब एक अलग ही वीडियो वायरल हो रहा है. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक ऑटो का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. चलिए फिर आपको वायरल वीडियो के बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

ये जो वायरल वीडियो हो रहा है ये एक ऑटो का है. दरअसल, एक शख्स ऑटो लेकर आता है और एक जगह रोकता है, जिसमें एक-एक करके यात्री उतरते हैं. ऑटो में बैठे सभी यात्री दोस्त लग रहे हैं. अब हम आपको बताते हैं कि वीडियो इतना वायरल क्यों हो रहा है. वैसे तो एक ऑटो में तीन लोगों को बैठने की इजाजत है, लेकिन वीडियो में दिख रहे ऑटो के अंदर से 8 लोग उतरते हैं. ऑटो में 3 लड़के और 5 लड़कियाँ थीं जो किसी तरह खुद को फिट करके ऑटो के अंदर बैठे हुए थे. जब वे नीचे उतरे तो उनकी संख्या इतनी थी कि हमें गिनना पड़ा और तब पता चला कि ऑटो में 8 लोग बैठे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Danger troll’s (@danger__trolls_)

यूज़र्स के रिएक्शन

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर डेंजर__ट्रोल्स_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 39 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ये 8 सीटर ऑटो है. एक अन्य यूजर ने लिखा- ये है ऑटो ड्राइवर की ताकत. तीसरे यूजर ने लिखा- ये रिक्शा है या बेसमेंट? कई यूजर्स का कहना है कि जहां से वे एंट्री कर रहे हैं, पीछे का पर्दा खुला है। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाले इमोजी शेयर किए हैं.

Also read…

Video: एक शख्स ने चोर बाजार से खरीदा iPhone 15 Pro, फोन ऑन होते ही उड़ गए होश

Advertisement