Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • क्या लॉस एंजिल्स में पेड़ो से फैल रहा है प्रदूषण,रिसर्च में हुआ चौंका देने वाला खुलासा

क्या लॉस एंजिल्स में पेड़ो से फैल रहा है प्रदूषण,रिसर्च में हुआ चौंका देने वाला खुलासा

क्या लॉस एंजिल्स में पेड़ो से फैल रहा है प्रदूषण,रिसर्च में हुआ चौंका देने वाला खुलासा Is pollution spreading from trees in Los Angeles? Research reveals shocking thing.

Advertisement
tree
  • August 21, 2024 6:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली :हमने बचपन से ही पढ़ा है कि पेड़ ऑक्सीजन के सबसे बड़ा सोर्स हैं.धरती पर मौजूद सभी प्राणियों को जिदंगी जिने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है.इसीलिए सरकार से लेकर आम इंसान तक समाज से पेड़ लगाने का अपील करते हैं,लेकिन क्या आपको पता है कि पेड़ों से भी प्रदूषण फैलता है.जी हां आज हम आपको बताएंगे कि आखिर पेड़ों से प्रदूषण कैसे फैलता है?

पेड़

धरती पर हरियाली का होना इंसानों और जानवरों के लिए बेहद जरूरी है,क्योंकि ऑक्सीजन का मुख्य स्त्रोत पेड़ है.अगर धरती पर पेड़-पौधे नहीं होंगे तो जीवन भी नहीं रहेगा. इसके अलावा वातावरण को स्वच्छ रखने का काम भी पेड़ों ही करते है. हालांकि,एक रिपोर्ट ने सभी को हैरान कर दिया है.इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पेड़ों से भी प्रदूषण फैलता है.

प्रदूषण का कारण

बता दें कि जर्नल साइंस में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार पेड़ों में पाए जाने वाले टेरपेनोइड्स कई प्रकार के रसायन पर केंद्रित होते है.जो अन्य प्रदूषकों के साथ मिलकर उन्हें हानिकारक बनाते है.बता दें पेड़ों के टेरपेनोइड्स वाष्पशील कार्बनिक यौगिक,ओजोन और सूक्षमकण प्रदूषकों का निर्माण करके वायु प्रदूषण पर प्रभाव डालते है. वहीं बढ़ते तापमान और सूखे के कारण पेड़ अधिक वीओसी उत्सर्जित करते हैं और इन दोनों कारकों ने लॉस एंजिल्स को काफी प्रभावित किया है.

रिसर्च में क्या आया सामने?

रिसर्च के दौरान साल 2021 में जर्मनी,कोलोराडो और अमेरिका कैलटेक की राष्ट्रीय महासागरीय और वायुमंडलीय प्रशासन के शोधकर्ताओं ने वीओसी की सांद्रता को मापने के लिए मास स्पेक्ट्रोमीटर के साथ कई दिनों तक पूरे लॉस एंजिल्स में एक विमान उड़वाया था.इस दौरान शोधकर्ताओं को पता चला कि टेरपेनोइड्स वीओसी ही प्रदूषण का सबसे बड़ा स्त्रोत था.वहीं इस शहर के वानस्पतिक हिस्सों और सबसे गर्म दिनों में सबसे ज्यादा दिखा था

Advertisement