September 27, 2024
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • डॉ.सुरेश की सुरीली आवाज के दिवाने हुए उद्योग पति आनंद महिन्द्रा,सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो.
डॉ.सुरेश की सुरीली आवाज के दिवाने हुए उद्योग पति आनंद महिन्द्रा,सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो.

डॉ.सुरेश की सुरीली आवाज के दिवाने हुए उद्योग पति आनंद महिन्द्रा,सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो.

  • WRITTEN BY: Mohd Waseeque
  • LAST UPDATED : March 28, 2024, 4:12 pm IST

नई दिल्ली: भारत के बड़े उद्योगपतियों में शुमार आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर अपने अलग-अलग पोस्ट के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं. आनंद महिन्द्रा ने हाल ही में एक पोस्ट सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर किया. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.आनंद महिन्द्रा ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है,उसमें एक बुजुर्ग अपनी मधुर आवज़ में गाना गा रहा है.वीडिया में गाना गा रहे इस बुजुर्ग का नाम डॉ. सुरेश नंबियार बताया जा रहा है.

साल 2023 का है वीडियो

इस वीडियों में डॉ. सुरेश अपनी सुरीली आवाज में सिंगर मोहम्मद रफी के गाने को प्लेबैक सिंगर शान के साथ गाते दिख रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डॉ.सुरेश नांबियार का यह वीडियो साल 2023 का है. आईसीआईसीआई बैंक ने साल 2023 में शाइन सिंगिंग कम्पटीशन का आयोजन किया था. जिसमें प्लेबैक सिंगर शान के साथ डॉ.सुरेश नांबियार को गाना गाते सुना जा सकता है. इस सिंगिंग कमप्टीशन के विजेता डॉ.सुरेश नांबियार बने थे.

प्रतियोगिता में न जा पाने का दुख

इसी वीडियो को आनन्द महिन्द्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट x पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि हम डॉ.नांबियार की इस खूबरसूरत आवाज से काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं. अगर उनको इस प्रतियोगिता में जाने का मौका मिला होता है तो वह प्रतियोगिता में जाकर डॉ.नांबियार को जाकर सुनते. आनंद महिन्द्रा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि यह आयोजन काफी पहले हुआ था.लेकिन मेरा ध्यान आज इस पर गया.उन्होंने कहा कि काश वह उस दिन इस आयोजन में खड़े होते और डॉ.नांबियार की तारीफ कर पाते.

आनंद महिन्द्रा ने डॉ.नम्बियार की तारीफ की

आनन्द महिंद्रा ने कहा कि डॉ.सुरेश नांबियार के पास एक मनमोहक आवाज है.क्योंकि वह इस मंच पर एक आकर्षक कलाकार हैं. आनंद महिन्द्रा ने कहा कि डॉ.सुरेश नांबियार जी अपनी इस प्रस्तुति के जरिए हमको सिखाया कि हमारे अंदर जीवन की इच्छा कभी कम नहीं होनी चाहिए.हम सभी को हमारे जुनून को आवाज देने की याद दिलाने के नांबियार साहब का धन्यवाद.

सोशल मीडिया यूजर ने किये कमेंन्ट्स

आनंद महिन्द्रा की इस वीडियो को x पर अब तक चार लाख लोग देख चुके हैं.एक सोशल मीडिया के यूजर ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि डॉ.सुरेश नांबियारन ने वास्तव में अपनी शानदार आवाज से मंच पर अपनी पकड़ से सभी को मंत्रमुध कर दिया. एक और यूजर ने लिखा कि डॉ. सुरेश की 73 साल की उम्र में भी जीवन जीने की इच्छा कई लोगों के लिए मिशाल है.

केरल के कन्नूर के रहने वाले हैं डॉ.सुरेश

आनंद महिंद्रा के पोस्ट किये गये वीडियो में डॉ. सुरेश नांबियार को मोहम्मद रफी के 1986 के क्लासिक गाने ‘जवानिया ये मस्त मस्त’ गाते सुना जा सकता है. आपको बता दें कि डॉ.सुरेश नांबियार दक्षिण भारतीय राज्य केरल के कन्नूर जिले से हैं वह संयुक्त राज्य अरब अमीरात में एक डॉक्टर के रुप में काम कर चुके हैं.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

आंगन में मिला नरकंकाल, 30 साल पहले मां के साथ मिलकर भाइयों ने पिता को ही दफनाया, मामला दिल दहला देगा
त्रिशूल से अफजाल अंसारी का जय सियाराम कर देते! मुख़्तार के भाई पर भयंकर भड़के अयोध्या के संत
PM मोदी ने लॉन्च किया 130 करोड़ रुपये की लागत से बनी ये मशीन, जानें क्या हैं खूबियां
“5 लाख दो और पूजा करो….”, बांग्लादेश में जारी हुआ दुर्गा पूजा के लिए फरमान, हिंदुओं पर कहर ढाएगा बदला हुआ राज
भारतीय नही ब्रिटिश हैं राहुल गांधी, IT रिटर्न ने किया खुलासा, HC ने केंद्र से माँगा जवाब
12 घंटों में चक्रवाती तूफान से 7 राज्यों में होगी भारी बारिश, 19 रेलवे स्टेशनों पर आतंकी हमले की चेतावनी
“शादी करों वरना जान से मार दूंगा….”, रील देखकर लड़की को हुआ प्यार, मिलने पहुंची तो निकला जीरो, दे रहा जान की धमकी
विज्ञापन
विज्ञापन