जुगाड़ के मामले में भारतीय महिलाओं का कोई मुकाबला नहीं, वीडियो को मिले खूब लाइक

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इस समय एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अपना वीडियो बनाने की हैरतअंगेज तरकीबें देखने को मिल रही हैं. वीडियो को खूब लाइक्स मिल रहे हैं. इस देश में जुगाड़ू लोगों की कमी नहीं है. और जब बात भारतीय महिलाओं की हो तो कोई भी उनसे हाथ […]

Advertisement
जुगाड़ के मामले में भारतीय महिलाओं का कोई मुकाबला नहीं, वीडियो को मिले खूब लाइक

Aprajita Anand

  • June 25, 2024 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इस समय एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अपना वीडियो बनाने की हैरतअंगेज तरकीबें देखने को मिल रही हैं. वीडियो को खूब लाइक्स मिल रहे हैं.

इस देश में जुगाड़ू लोगों की कमी नहीं है. और जब बात भारतीय महिलाओं की हो तो कोई भी उनसे हाथ नहीं खींच सकता। भारतीय महिलाएं ऐसे-ऐसे टोटके अपनाती हैं जिनके बारे में लोग सोचते भी नहीं हैं। अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं तो आपने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे। और अगर नहीं देखा है तो कोई बात नहीं, आज आपको जुगाड़ का एक शानदार वीडियो देखने को मिलेगा. तो चलिए फिर हम आपको इस जुगाड़ के बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अपने कभी किसी की शादी में देखा होगा कि कुछ लोग बूथ पर खड़े होकर अपना वीडियो सूट करवा रहे होते हैं. जी हां, हम 360 डिग्री फोटोबूथ की ही बात कर रहे हैं। इस पर लोग बीच में खड़े हो जाते हैं और स्टैंड में लगा उनका कैमरा चारों तरफ घूमता है और वीडियो बनाता है. एक महिला ने इसका भी समाधान ढूंढ लिया।वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला ने अपने पंखे पर एक कपड़ा लटका रखा है और अपना फोन भी उसी कपड़े से जोड़ रखा है. अब पंखा धीमी गति से चल रहा है और महिला बीच में खड़ी होकर अपना वीडियो रिकॉर्ड कर रही है.

इस आईडी पर देखे वीडियो

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर indrapankaj07 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 5 लाख 60 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- कुछ ही दिनों में भारतीय गिनीज बुक पर कब्जा करने वाले हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा- भाई इन्हें अवॉर्ड मिलना चाहिए. तीसरे यूजर ने लिखा- ये आविष्कार भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए. वहीं एक यूजर ने कमेंट में लिखा- इसे मारवाड़ी दिमाग कहते हैं.

Also read…

AFG vs BAN: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, बांग्लादेश को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल पहुंचा

 

 

Advertisement