Indian Army Viral Video: भारतीय सेना के साहस और पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है। हमारी आर्मी दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में से एक है। इसका मुख्य कारण है उनकी कठिन ट्रेनिंग और अनुशासन। लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो में सेना की ट्रेनिंग का ऐसा अंश देखने को मिला […]
Indian Army Viral Video: भारतीय सेना के साहस और पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है। हमारी आर्मी दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में से एक है। इसका मुख्य कारण है उनकी कठिन ट्रेनिंग और अनुशासन। लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो में सेना की ट्रेनिंग का ऐसा अंश देखने को मिला है, जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकता है। वीडियो में सेना के जवानों के शरीर पर सांप रेंगते हुए नजर आ रहे हैं।
Maintaining calm when a snake crawls over you.
There’s a reason why our chaps are so good at jungle warfare. 😊👍
Commando training school.
Belgaum! #IndianArmy
Credit: Military monk pic.twitter.com/36UKIOzCu7
— Levina🇮🇳 (@LevinaNeythiri) July 2, 2024
इस वीडियो को X पर @LevinaNeythiri नाम के यूजर ने शेयर किया। उन्होंने लिखा कि जब कोई सांप आपके ऊपर रेंगता है तो शांत रहें। यही कारण है कि हमारे इंडियन आर्मी के लोग जंगल वारफेयर में इतने चतुर और अनुभवी हैं। वही एक यूजर के मुताबिक, ये वीडियो बेलगाम में एक कमांडो ट्रेनिंग स्कूल का है। वही इस वीडियो में बताया गया है कि ये कसरत आर्मी वालों के लिए एक मजेदार एक्टिविटी होती है, क्योंकि सांप नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य सेना के जवानों का धैर्य और साहस को बढ़ाना है।
वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई यूजर्स इस वीडियो को देखकर डर गए हैं। एक यूजर ने लिखा, “क्या आप सीरियस हैं? इस वीडियो को देखकर मैं डर गया हूं।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “आर्मी मैन महान फौजी होते हैं।” इस वीडियो को अब तक 5 लाख 22 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और करीब 7 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। सेना के इस साहसिक और धैर्यपूर्ण अभ्यास को देखकर लोगों में भारतीय सेना के प्रति सम्मान और बढ़ गया है।
ये भी पढ़ें: अंतिम संस्कार में रोक, घरवालों ने पहले मैच देखने का किया फैसला, VIDEO वायरल