Video: पहाड़ों और झरनों के बीच से गुजरती दिखी भारतीय रेल, जन्नत का अहसास कराता है ये रूट, रेलवे ने दिखाया सुहाना सफर

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ट्रेन को कभी पहाड़ों के बीच से तो कभी झरनों के किनारे से गुजरते देखा जा सकता है. भारतीय रेलवे नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्कों में से एक है। हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं […]

Advertisement
Video: पहाड़ों और झरनों के बीच से गुजरती दिखी भारतीय रेल, जन्नत का अहसास कराता है ये रूट, रेलवे ने दिखाया सुहाना सफर

Aprajita Anand

  • July 3, 2024 11:10 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ट्रेन को कभी पहाड़ों के बीच से तो कभी झरनों के किनारे से गुजरते देखा जा सकता है.

भारतीय रेलवे नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्कों में से एक है। हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं और अगर रेलवे न हो तो हमारा देश रुक जाएगा। भारतीय रेलवे देश के सभी सुदूर इलाकों को एक दूसरे से जोड़ती है। पहाड़, मैदान, जंगल सहित देश के हर कोने को जोड़ता है। इन जगहों पर यात्रा के दौरान कई बार हमें खूबसूरत जगहें देखने को मिलती हैं। मौसम कोई भी हो भारतीय रेल कभी नहीं रुकती. बारिश हो या कड़ाके की ठंड, ट्रेनें हर मौसम में लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाती हैं।

भारतीय रेल खूबसूरत जगहों से गुजरती है

भारतीय रेलवे कभी-कभी हमें देश की वो खूबसूरत जगहें दिखाती है, जिन्हें देखने के बाद हमारा दिल खुश हो जाता है और जन्नत का एहसास होता है. रेलवे ने कुछ ऐसी ही जगहों से गुजरने वाली वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने अकाउंट से शेयर किया है. ऐसी ही कुछ जगहों से गुजरने वाली भारतीय रेल का वीडियो रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीडियो में कहीं झरना दिख रहा है, कहीं ट्रेन ऊंचे पुल से गुजर रही है तो कहीं ट्रेन पहाड़ों को काटकर बनी गुफा में जाती दिख रही है.

 यूज़र्स के रिएक्शन

भारतीय रेलवे ने इस स्वर्गीय स्थान की यात्रा का वीडियो साझा किया है और लिखा है – “भारतीय रेलवे के साथ एक खूबसूरत यात्रा पर निकलें, जहां आप राजसी पहाड़ों के अद्भुत दृश्य और प्रकृति की सुंदरता देख सकते हैं।” वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और शेयर किया है. वहीं कई लोग इस वीडियो पर कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. कई लोग इतना खूबसूरत नजारा साझा करने के लिए भारतीय रेलवे को धन्यवाद दे रहे हैं तो कई लोग रेलवे पर तंज कस रहे हैं. एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा- झरने देखने के लिए इतनी दूर क्यों जाएं, बारिश के दिनों में तो ट्रेनों की छतों से झरने तो रोज ही दिख जाते हैं. एक अन्य ने लिखा- भारतीय रेलवे को भी अपनी खस्ताहाल हालत पर एक रील बनानी चाहिए. यकीन मानिए ये खूब वायरल होगा.

Also read…

Video: बहुत खूब! सिर पर पानी की टंकी रखकर भाभी ने किया जबरदस्त डांस, लोगों ने की इस टैलेंट की तारीफ

Advertisement