भारतीय फुटबॉलर ने लिखी आंखों में आंसू ला देने वाली बात, पढ़कर रो पड़े लोग

नई दिल्ली: भारत की महिला राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की स्ट्राइकर संध्या रंगनाथन जब चेन्नई में अपने घरेलू दर्शकों के सामने नेपाल के खिलाफ मैदान में खेलने के लिए उतरीं तो खुशी से झूम उठीं. अपने ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि जब उनकी मां ने उन्हें चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पड़ोसी देश नेपाल के […]

Advertisement
भारतीय फुटबॉलर ने लिखी आंखों में आंसू ला देने वाली बात, पढ़कर रो पड़े लोग

Deonandan Mandal

  • February 22, 2023 12:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: भारत की महिला राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की स्ट्राइकर संध्या रंगनाथन जब चेन्नई में अपने घरेलू दर्शकों के सामने नेपाल के खिलाफ मैदान में खेलने के लिए उतरीं तो खुशी से झूम उठीं. अपने ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि जब उनकी मां ने उन्हें चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पड़ोसी देश नेपाल के खिलाफ मैच खेलते हुए देखा तो उन्हें गर्व की अनुभूती हुई. उन्होंने अपनी मां के साथ एक फोटो खिंचवाई और उन संघर्षों के बारे में कहा जिनका सामना एक अकेली मां को 2 बेटियों के पालन-पोषण के दौरान करना पड़ा।

मां के लिए लिखी ये बात

नारंगी रंग की जर्सी पहने संध्या रंगनाथन फोटो में अपनी मां के साथ मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि मैं आज जो भी हूं, उसके पीछे वजह उनकी मां है. दो बेटियों की सिंगल मां के रूप में उनके लिए जीवन आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने सुनिश्चित किया कि हम अपनी ज़िंदगी बेहतर तरीके से जी पाएं, मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि अंततोगत्वा उन्होंने मुझे देश के लिए खेलते हुए देखा. “मेरी अम्मा, मेरी हीरो”.

मैच से पहले संध्या रंगनाथन ने कहा कि मैंने घरेलू स्तर पर पहले चेन्नई में बहुत मैच खेले हैं, लेकिन इससे पहले इस शहर में भारत के लिए कभी नहीं खेली हूं. खबर के अनुसार रंगनाथन ने कम उम्र में ही अपने पिता को खो दिया था और फुटबॉल उसका सहारा बन गया. संध्या रंगनाथन ने 2018 में स्पेन में COTIF कप के दौरान मोरक्को के खिलाफ एक ब्रेस बनाया था.

भारतीय फुटबॉलर संध्या रंगनाथन ने अपने ट्वीटर पर मां के साथ एक तस्वीर साझा की, इसके बाद कमेंट्स सेक्शन में बधाइयों की बौछार लग गई. एक यूजर ने कमेंट में लिख कि दोनों सुपरस्टार्स को शुभकामनाएं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप दोनों को बधाई और आने वाले दिनों के लिए शुभकामनाएं. एक तीसरे यूजर ने कमेंट में लिख कि बेहद ही गर्व की बात है.

भिवानी कांड: आरोपी मोनू मानेसर की पिस्टल होगी जब्त, गाने पर बनाया Video Viral

शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, मध्य प्रदेश में बंद होंगे शराब के सभी अहाते

Advertisement