भारत की रखी लाज… संस्कृत में किया कमेंट्री, लोगों ने की जमकर तारीफ, इस टैलेंट को सलाम

नई दिल्ली: क्रिकेट देखना लगभग हर कोई को पसंद है. वहीं इस समय इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने संस्कृत में इस फ्लूएंट अंदाज में कमेंट्री कर रहा है. वहीं लोग तारीफ करते नहीं थक रहे.   कमेंट्री कर रहा है   बता दें कि इंस्टाग्राम पर समस्ती […]

Advertisement
भारत की रखी लाज… संस्कृत में किया कमेंट्री, लोगों ने की जमकर तारीफ, इस टैलेंट को सलाम

Zohaib Naseem

  • September 3, 2024 3:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: क्रिकेट देखना लगभग हर कोई को पसंद है. वहीं इस समय इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने संस्कृत में इस फ्लूएंट अंदाज में कमेंट्री कर रहा है. वहीं लोग तारीफ करते नहीं थक रहे.

 

कमेंट्री कर रहा है

 

बता दें कि इंस्टाग्राम पर समस्ती गुब्बी नाम के अकाउंट से शेयर किया जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते है कि एक शख्स को क्रिकेट की कमेंट्री करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि वीडियो की शुरुआत में ही एक शख्स दिखाई देता है, जो मैच की रियल टाइम कमेंट्री कर रहा है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samashti Gubbi (@sanskritsparrow)

 

आवाज तेज हो जाती

 

वहीं बैट्समैन जैसे ही एक शॉट लगाता है, तो उसकी आवाज तेज हो जाती है. वो अपनी कमेंट्री में उस समय हो रहे अपनी खुशी को भी जाहिर करता है, लेकिन ये सब वो संस्कृत भाषा में कह रहा है. हालांकि उसका ये अंदाज देखकर मैच देखने आए खेल प्रेमी भी काफी खुश हो गए और उसकी हौसला अफजाई करते हुए तालियां बजाने लगते हैं.

 

लोगों ने किया कमेंट

 

बता दें कि इस शख्स की कमेंट्री करने का अंदाज देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स को जमकर तारिफ कर रहे हैं. वहीं इस वीडियो को अब तक दो मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. कई लोग तो कमेंट्री की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा है कि इस तरह से संस्कृत में कमेंट्री करने वाले और भी लोग होने चाहिए. दूसरे ने लिखा है कि इस टैलेंट को सलाम करना चाहिए. तीसरे ने लिखा है कि अब भगवान भी क्रिकेट मैच का मजा ले सकते हैं. की रखी लाज… संस्कृत में किया कमेंट्री, लोगों ने की जमकर तारीफ, इस टैलेंट को सलाम.

 

 

ये पढ़ें: जिस्म फरोशी का धंधा…. नौकरी की लालच में GB Road में बेच दी इज्जत, चार कोठा हुआ सील

 

 

Tags

Advertisement