गांधीनगर: सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. वहीं कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल हो जाते है, जिसे देखकर लोग हक्का-बक्का रह जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो गुजरात के वडोदरा शहर से सामने आया है, जिसे सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है। इस वीडियो में दो युवक एक स्कूटर पर मगरमच्छ को लेकर जा रहे हैं, जो कि बेहद ही अतरंगी है.
वीडियो में दिखाया गया है कि वडोदरा शहर के दो युवक अपने स्कूटर पर एक मगरमच्छ को लेकर जा रहे हैं। आमतौर पर लोग स्कूटी पर कुत्ते या बिल्लियों को ले जाते हुए दिखते हैं.वहीं मगरमच्छ को इस तरह स्कूटर पर ले जाते हुए देखना बेहद अजीब और चौंकाने वाला है। इस नजारे को सड़क पर किसी व्यक्ति ने अपने फोन में कैद कर लिया और फिर इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इसके बाद जब वीडियो के वायरल होते ही लोगों इसे देखा तो वो अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे.
मगरमच्छ को स्कूटर पर ले जाते हुए देखना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है, लेकिन इसके पीछे की कहानी भी काफी दिलचस्प है। जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश के कारण वडोदरा शहर में स्थित विश्वामित्र नदी का पानी उफान पर है, जिसके चलते मगरमच्छ नदी से बाहर निकलकर रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं। वीडियो में दिख रहे दोनों युवक इसी मगरमच्छ को रेस्क्यू करके वन विभाग के कार्यालय लेकर जा रहे थे, ताकि उसे सुरक्षित रूप से उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा जा सके।
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया गया है, जिसमें कैप्शन में लिखा है, “वडोदरा में विश्वामित्र नदी में मिले मगरमच्छ को दो युवक स्कूटर पर लेकर वन विभाग कार्यालय पहुंचे।” वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि एक युवक स्कूटर चला रहा है, जबकि दूसरा युवक मगरमच्छ को गोद में लेकर बैठा है।
यह भी पढ़ें: अरे.. ये क्या हो रहा है, इस देश में चूहों को मारने के लिए गिराये जाएंगे बम
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…