चूहों के आतंक से परेशान हैं तो आज से ही आजमाएं ये तरीके, चूहे लौटकर नहीं आएंगे

नई दिल्ली: इस मौसम में घर के कोने में दुम-दबाए बैठे चूहे नज़र आ ही जाते हैं. बता दें कि कभी-कभी उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर कूदते हुए देखा जा सकता है, और हम कभी-कभी उन्हें शिकार के खुलने का इंतजार करते हुए भी देखते है. ताकि हम उसे पकड़ सकें, लेकिन घर में इन चूहों का उत्पात दिन दोगुना और रात चौगुना भी बढ़ जाता है, बता दें कि आपने समय रहते इनसे छुटकारा नहीं पाया तो ये आपके घर में अपनी पूरी कॉलोनी बना सकते हैं. तो आइए जाने इनको भगाने का उपाय…..

प्याज की गंध

दरअसल प्याज की गंध जहरीली होती है और चूहे इससे दूर भागते हैं. इससे आप घर के हर कोने में और चूहों के ठिकानों में प्याज का रस और आधा प्याज जमा कर रख सकते हैं. कृपया इस पर ध्यान दें, आपको बता दें कि इस बात का ध्यान रखें ,आपके घर के पालतू जानवर इस प्याज से दूर रहें क्योंकि ये उनके लिए भी बहुत खतरनाक साबित हो सकता है.

लाल मिर्च

चूहों को भगाने के लिए मिर्च भी बहुत उपयोगी है. बता दें कि उन जगहों पर लाल मिर्च साबुत या पाउडर करके रखें जहां चूहों का आना-जाना ज्यादा हो, और फिर देखिये कैसे वो घर में आना बंद कर देते हैं.

पुदीना

पुदीने का प्रयोग चूहों को भगाने के लिए भी किया जाता है, और आपको बस चूहों के बिल में पुदीने की पत्तियां डालनी हैं, और उन्हें भगाने के लिए आप पुदीने के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

लौंग का तेल

बता दें कि लौंग का तेल (Clove Oil) की छोटे कीणे-मकौड़ों (Rodents) को दूर भगाने का काम करता है, और इसके इस्तेमाल के लिए कुछ लौंग की कलियों को मलमल के कपड़े में बांधकर चूहों के बिलों में रख दें. दरअसल इससे चूहे भी भाग जाएंगे और दोबारा भी अपने ठिकानों पर आने से डरेंगे भी.

Sarkari Job: 2.15 लाख सैलरी वाली सरकारी नौकरी के लिए जल्द करें आवेदन, बंपर पदों पर निकली हैं वैकेंसी

Tags

Home Remedies:how to get rid of ratshow to get rid of rats without killing themhow to kill ratsinkhabarlifestyleRatsrats home remediesRodentsrodents home remedies
विज्ञापन