इस देश में शादी से पहले बरसाई जाती है गंदी-गंदी चीजें, जानें वजह

नई दिल्ली : हमारे देश के अलग-अलग कोने में अलग-अलग तरह के रीति-रिवाज मानने का प्रचलन प्रचलित हैं। भारत में अलग-अलग जनजातियां भी अलग-अलग मान्यताओं का पालन करती हैं। ऐसी कई परंपराएं है जो दूसरे देशों में भी निभाई जाती हैं। हर राज्य और देश में शादी के दौरान कई तरह की रस्में निभाई जाती हैं। हर धर्म के लोग अपने-अपने रीति-रिवाजों का पालन करते हैं। वहीं हर देश में शादी की रस्मों में भी काफी अंतर देखने को मिलता है। स्कॉटलैंड के कुछ हिस्सों में शादी के दौरान निभाई जाने वाली इस अजीबोगरीब रस्म के बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे।

अगर आपसे कहा जाए कि शादी से पहले आप पर सड़े अंडे और टमाटर बरसाए जाएंगे, तो आपको बड़ा अजीब लगेगा। आप कहेंगे कि ऐसा करने से पार्लर में खर्च किया गया सारा पैसा पानी में चला जाएगा। लेकिन, एक ऐसा देश भी है, जहां शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन पर हल्दी और चंदन की जगह सड़े टमाटर, सड़े अंडे और मछली जैसी गंदी चीजें फेंकी जाती हैं। आप सही पढ़ रहें हैं, स्कॉटलैंड में शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन को पेड़ से बांध दिया जाता है और फिर उन पर चॉकलेट सिरप, दूध, आटा, सड़े अंडे, सड़े टमाटर और सड़ी मछली डाली जाती है।

क्या मान्यता है?

इस रस्म को निभाने के पीछे मान्यता यह है कि इससे दूल्हा-दुल्हन की बुरी शक्तियों से रक्षा होती है। अगर वे शादी से पहले इन सब चीजों का सामना करते हुए खुद को संभाल लेंगे तो जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना आसानी से कर लेंगे। हालांकि, यह रस्म पूरे स्कॉटलैंड में नहीं निभाई जाती बल्कि यहां के कुछ ही हिस्सों में यह परंपरा निभाई जाती है।

 

यह भी पढ़ें :-

वायरल होने के लिए शख्स तुड़वा लिए अपने दोनों पैर, अब हो रहा से पछतावा

Tags

GKinkhabarinkhabar HINDI NEWSmarriage Ritualwomen perform marriage rituals
विज्ञापन